हरदोई: जनपद का जिला अस्पताल दवाइयों और डॉक्टर्स के अभाव से जूझ रहा है. अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि यहां हर मर्ज की सिर्फ एक ही दवा मिलती है. कोई भी जिला अस्पताल की इस खस्ता हालत की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
जिला अस्पताल की हालत खस्ता
- जिला अस्पताल में दवाइयों की कमी.
- अस्पताल में रोजाना 1500 से दो हजार मरीज आते हैं.
- गरीब मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं हैं.
- ज्यादातर मरीज डायरिया, बुखार, दस्त और हैजा से ग्रसित हैं.
जिला अस्पताल में कुछ ही दवाइयां उपलब्ध हैं, जो दवाइयां मरीजों को चाहिए होती हैं वह उपलब्ध नहीं होती हैं. ऐसा लग रहा है कि जिला अस्पताल में पैरासिटामॉल और एक-दो दवाइयों के अलावा कोई भी दवाई उपलब्ध नहीं है.
-विनोद चौहान, समाज सेवी
जो दवाएं अन्य कंपनियों से मंगवाई जाती है. समय से भूगतान न हो पाने के कारण रह जाती हैं. दवाई आ गईं हैं, उनका भी भुगतान हो जाएगा.
-एसके शाख्य, सीएसएम, जिला अस्पताल