ETV Bharat / state

हरदोई: अंग्रेजों के जमाने में बना एमी चर्च आज भी है लोगों की आस्था का केंद्र, जानें इतिहास

यूपी के हरदोई स्थित एमी चर्च आज भी लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है. एमी चर्च को 1906 में अंग्रेजों ने बनवाया था. मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों की मनोकामनाएं यीशु पूरी करते हैं.

एमी चर्च आज भी लोगों के आस्था का केंद्र.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:04 PM IST

हरदोई: जिले में वैसे तो तमाम ऐतिहासिक इमारतें और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, लेकिन शहर में मौजूद एक ऐतिहासिक चर्च आज भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ऐसा चर्च, जहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं. यहां आने वाले लोगों में सिर्फ ईसाई धर्म के ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं.

एमी चर्च आज भी लोगों के आस्था का केंद्र.


क्रिसमस के दिन लगता है लोगों का तांता
इसका इतिहास करीब 108 वर्ष पुराना है. आज भी यह चर्च लोगों की आस्थाओं का प्रतीक बना हुआ है. 1906 में बना एमी चर्च अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था. सभी धर्मों के लोग यहां भारी संख्या में आते हैं और प्रार्थना करते हैं. इस चर्च के भवन का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही अधिक इसका महत्व है. मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों की मनोकामनाएं यहां प्रार्थना करने से पूरी होती हैं. सैकड़ों वर्ष पुराने इस चर्च में क्रिसमस के दिन हजारों की संख्या में लोगों का तांता यहां देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: क्राइस्ट चर्च पर बमों से हमला मामले में तीन साल बाद खुलासा

यीशु करते हैं लोगों की मनोकामना पूरी
प्रबंधक अनिल सिंह जो पेशे से एक अधिवक्ता भी हैं उन्होंने बताया कि लोग आज भी उनके पास आते हैं और उनको सिर्फ इसलिए धन्यवाद देते हैं कि लोगों की मनोकामनाओं को यीशु ने पूरा किया. लोग आज भी यहां संतान प्राप्ति, नौकरी लगने जैसी कामनाएं यीशु से मांगते हैं.

हरदोई: जिले में वैसे तो तमाम ऐतिहासिक इमारतें और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, लेकिन शहर में मौजूद एक ऐतिहासिक चर्च आज भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ऐसा चर्च, जहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं. यहां आने वाले लोगों में सिर्फ ईसाई धर्म के ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं.

एमी चर्च आज भी लोगों के आस्था का केंद्र.


क्रिसमस के दिन लगता है लोगों का तांता
इसका इतिहास करीब 108 वर्ष पुराना है. आज भी यह चर्च लोगों की आस्थाओं का प्रतीक बना हुआ है. 1906 में बना एमी चर्च अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था. सभी धर्मों के लोग यहां भारी संख्या में आते हैं और प्रार्थना करते हैं. इस चर्च के भवन का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही अधिक इसका महत्व है. मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों की मनोकामनाएं यहां प्रार्थना करने से पूरी होती हैं. सैकड़ों वर्ष पुराने इस चर्च में क्रिसमस के दिन हजारों की संख्या में लोगों का तांता यहां देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: क्राइस्ट चर्च पर बमों से हमला मामले में तीन साल बाद खुलासा

यीशु करते हैं लोगों की मनोकामना पूरी
प्रबंधक अनिल सिंह जो पेशे से एक अधिवक्ता भी हैं उन्होंने बताया कि लोग आज भी उनके पास आते हैं और उनको सिर्फ इसलिए धन्यवाद देते हैं कि लोगों की मनोकामनाओं को यीशु ने पूरा किया. लोग आज भी यहां संतान प्राप्ति, नौकरी लगने जैसी कामनाएं यीशु से मांगते हैं.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--जिले में वैसे तो तमाम ऐतिहासिक व धार्मिक जगहें व स्थल मौजूद हैं।लेकिन बात जब शहर के बीचों बीच मौजूद एक ऐतिहासिक चर्च की आये तो आज भी ये जिले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और एकलौता जिले का ऐसा चर्च है जहां हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं।गौर करने वाली बात ये है कि यहां आने वाले लोगों में सिर्फ ईसाई धर्म के ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं।वहीं इसका इतिहास करीब 108 वर्ष पुराना है और आज भी ये चर्च लोगों की आस्थाओं का प्रतीक बना हुआ है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में वैसे तो तमाम धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं लेकिन बात जब एमी चर्च की आए तो आज भी ये चर्च लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।1906 में बना ये चर्च अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया था।आज जिले में ये सिर्फ एक ऐसा चर्च है जो संचालित किया जा रहा है।यहां सिर्फ ईसाई धर्म के ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी भारी संख्या में आते हैं व प्रार्थना करते हैं।वहीं इस चर्च के भवन का इतिहास जितना पुराना है उतना ही अधिक इसका पौराणिक महत्व भी है।यहां आने वाले लोगों की मनोकामनाएं भी यहां प्रार्थना करने से पूरी होती हैं।तो सैकड़ों वर्ष पुराने इस चर्च में क्रिसमस के दिन हज़ारों की संख्या में लोगों का तांता यहां देखने मिलता है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं यहां के प्रबंधक अनिल सिंह जोकि पेशे से एक अधिवक्ता भी हैं, ने जानकारी दी कि लोग आज भी उनके पास आते हैं और उनको सिर्फ इसलिए धन्यवाद देते हैं कि लोगों को उन मनोकामनाओं को यीशू ने पूरा किया जिन्हें लोगों ने एक समय पर मांगा था।वहीं अनिल ने जानकारी दी कि लोग आज भी यहां, संतान प्राप्ति, नौकरी लगने व शैतानी शक्तियों के से से बचने जैसी कामनाओं को यीशु से मांगते हैं और बहुत जल्द ही उनकी ये बातें यीशु सुनते व पूरी करते हैं।इसी के साथ ये चर्च सैकड़ों वर्षों से यहां स्थापित एकलौता ऐसा चर्च है जो संचालित हो रहा है।अन्यथा जिले में मौजूद एक अन्य चर्च आज बंद पड़ा हुआ है।सुनिए यहां के प्रबंधक की जुबानी।

वन टू वन विद अनिल सिंह(प्रबंधक चर्च)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.