हरदोई: जिले में धान खरीद को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. किसान यूनियन के नेताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन ने धान क्रय केंद्र बना दिए हैं, लेकिन क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की खरीद नहीं हो रही है. लिहाजा मंडी में ही किसानों को अपना धान बेचना पड़ रहा है. हालांकि इस मामले की शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की है.
दबंगों की वजह से नहीं हो पा रही धान की खरीद
किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासन ने धान खरीद केंद्र तो बना दिए हैं, लेकिन इस पूरे प्रकरण में राइस मिल मालिक और दबंगों की वजह से धान खरीद नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों को अपना धान क्रय केंद्र पर न बेचकर सीधे मंडी में सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में धान खरीद केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो पा रही है और जहां भी धान खरीद हो पा रही है वहां भी तमाम दुश्वारियां किसानों के सामने खड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: जिला प्रशासन की बड़ी पहल, कैदियों को दिया स्वरोजगार
जो दाम किसानों को मिलना चाहिए, वह मूल्य किसानों को नहीं मिल पा रहा है. इस बारे में प्रशासन से शिकायत भी की गई है, लेकिन प्रशासन ने मामले को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके चलते हम सब आंदोलन करने पर विवश हैं.
श्याम सुंदर, किसान नेता