ETV Bharat / state

हरदोई: किसान भवन बना स्टोर रूम, स्वच्छता मिशन की उड़ रहीं धज्जियां

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किसानों को ठहरने के लिए बनाए गए किसान भवन में ताला लटका रहता है. किसान भवन को अधिकारियों ने गोदाम बना दिया है. इस कारण दूरदराज से आने वाले किसानों को ठंड में भी खुले में रात गुजारने को मजबूर हैं.

etv bharat
किसान भवन बन गया स्टोर रूम
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 8:00 AM IST

हरदोई: केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार 'स्वच्छ भारत मिशन' को बढ़ावा देने के लिए जोर शोर से प्रयासरत है, लेकिन हरदोई में अफसर 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगाने में जुटे हैं. आलम यह है कि किसानों के ठहरने के लिए बनाए गए किसान भवन में ताला लटका रहता है. किसान भवन को अधिकारियों ने गोदाम बनाकर रख दिया है. किसान भवन में गंदगी का अंबार है. किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा होने के चलते किसानों को ठंड के इस महीने में खुले में ही अपनी रात गुजारनी पड़ती है.

किसान भवन बन गया स्टोर रूम.
हरदोई जिले में मंडी परिषद स्थित किसान भवन का शिलान्यास तत्कालीन कृषि मंत्री गंगाभक्त सिंह ने 1991 में किया था. किसानों के लिए यहां पर किसान भवन की सौगात दी गई थी ताकि दूरदराज वाले इलाकों से आने वाले किसान अपनी फसल लेकर रात में यहां रुक सकें. सरकार की मंशा है कि किसानों को ठहरने के लिए किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

किसान भवन में सुविधाओं को लेकर किसान है वंचित

  • मंडी परिषद के इस किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा है.
  • मंडी परिषद ने किसान भवन में कैरेट भर रखे हैं.
  • किसान भवन के अंदर और बाहर गंदगी ही गंदगी बिखरी पड़ी है.
  • किसान भवन के अंदर शौचालय टूटे पड़े हैं. फर्श पर मिट्टी की मोटी चादर बिछी है. कई अरसे से सफाई नहीं हुई है.
  • मंडी परिसर में स्थित दो सरकारी नल भी खराब पड़े हैं और उनका ऊपरी हिस्सा भी गायब है.
  • किसान भवन के मेन गेट पर ताला लटका रहता है.


प्रकरण संज्ञान में आया है. किसान भवन को साफ कराने के निर्देश सचिव मंडी परिषद को दिए गए हैं. जल्द ही इस भवन को साफ करा कर किसानों के रुकने के अनुकूल बनाया जाएगा और जल्द ही किसान इसमें रुकते नजर आएंगे.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

हरदोई: केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार 'स्वच्छ भारत मिशन' को बढ़ावा देने के लिए जोर शोर से प्रयासरत है, लेकिन हरदोई में अफसर 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगाने में जुटे हैं. आलम यह है कि किसानों के ठहरने के लिए बनाए गए किसान भवन में ताला लटका रहता है. किसान भवन को अधिकारियों ने गोदाम बनाकर रख दिया है. किसान भवन में गंदगी का अंबार है. किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा होने के चलते किसानों को ठंड के इस महीने में खुले में ही अपनी रात गुजारनी पड़ती है.

किसान भवन बन गया स्टोर रूम.
हरदोई जिले में मंडी परिषद स्थित किसान भवन का शिलान्यास तत्कालीन कृषि मंत्री गंगाभक्त सिंह ने 1991 में किया था. किसानों के लिए यहां पर किसान भवन की सौगात दी गई थी ताकि दूरदराज वाले इलाकों से आने वाले किसान अपनी फसल लेकर रात में यहां रुक सकें. सरकार की मंशा है कि किसानों को ठहरने के लिए किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

किसान भवन में सुविधाओं को लेकर किसान है वंचित

  • मंडी परिषद के इस किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा है.
  • मंडी परिषद ने किसान भवन में कैरेट भर रखे हैं.
  • किसान भवन के अंदर और बाहर गंदगी ही गंदगी बिखरी पड़ी है.
  • किसान भवन के अंदर शौचालय टूटे पड़े हैं. फर्श पर मिट्टी की मोटी चादर बिछी है. कई अरसे से सफाई नहीं हुई है.
  • मंडी परिसर में स्थित दो सरकारी नल भी खराब पड़े हैं और उनका ऊपरी हिस्सा भी गायब है.
  • किसान भवन के मेन गेट पर ताला लटका रहता है.


प्रकरण संज्ञान में आया है. किसान भवन को साफ कराने के निर्देश सचिव मंडी परिषद को दिए गए हैं. जल्द ही इस भवन को साफ करा कर किसानों के रुकने के अनुकूल बनाया जाएगा और जल्द ही किसान इसमें रुकते नजर आएंगे.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

Intro:स्लग--हरदोई में किसान भवन बना स्टोर रूम, फैली गंदगी उड़ रही स्वच्छता मिशन की धज्जियां

एंकर--केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए जोर शोर से प्रयासरत हैं लेकिन हरदोई में अफसर स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में जुटे हैं आलम यह है कि किसानों के ठहरने के लिए बनाए गए किसान भवन में ताला लटका रहता है किसान भवन को अधिकारियों ने गोदाम बना रखा गया है किसान भवन में गंदगी का अंबार है। पूरे किसान भवन में अव्यवस्था ही अवस्था फैली है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रही है आलम यह है कि किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा होने के चलते किसानों को ठंड के इस महीने में खुले में ही अपनी रात गुजारनी पड़ती है हालांकि इस बाबत सवाल किए जाने पर प्रशासनिक अफसर जल्द ही किसान भवन को सुचारू रूप से संचालित कराने का दावा जरूर करते नजर आ रहे हैं।


Body:vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहा यह मंडी परिषद स्थित किसान भवन है जिसका शिलान्यास तत्कालीन कृषि मंत्री गंगाभक्त सिंह ने 1991 में किया था जिसके बाद किसानों के लिए यहां पर किसान भवन की सौगात दी गई थी ताकि दूरदराज वाले इलाकों से अपनी फसल को लेकर आने वाले किसान रात में यहां रुक सकें सरकार की मंशा है कि किसानों को ठहरने के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े जिसके चलते इस कृषि किसान भवन का निर्माण किया गया था लेकिन किसान भवन में सुविधाओं को लेकर किसान महरूम है और मंडी परिषद के इस किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा है मंडी परिषद ने किसान भवन में कैरेट भर रखे हैं तो वही किसान भवन के अंदर और बाहर गंदगी ही गंदगी बिखरी पड़ी है तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से किसान भवन के अंदर शौचालय टूटे पड़े हैं फर्श पर मिट्टी की मोटी चादर बिछी है ऐसा लगता है कि मानो यहां अरसे से सफाई नहीं हुई है तो वहीं परिसर में स्थित दो सरकारी नल जो खराब पड़े हैं और उनका ऊपरी हिस्सा भी गायब है और किसान भवन के मेन गेट पर ताला लटका है ऐसे में मंडी में आने वाले किसान को खुले में ही रात गुजारनी पड़ती है तो वही स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने वाला किसान भवन गंदगी का पर्याय बन चुका है हालांकि ऐसे में प्रशासनिक अफसर व्यवस्थाओं को जल्द सुलझाने का दावा कर रहे हैं।
बाइट--संजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी हरदोई


Conclusion:voc-- इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का कहना है की प्रकरण संज्ञान में आया है किसान भवन को साफ कराने के निर्देश सचिव मंडी परिषद को दिए गए हैं जल्द ही इस भवन को साफ करा कर किसानों के रुकने के अनुकूल बनाया जाएगा और जल्द ही किसान इसमें रुकते नजर आएंगे।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह भले ही इन व्यवस्थाओं को जल्द सुधरवाने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनके दावों में कितना दम है यह आने वाला समय ही बताएगा।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.