हरदोई: बाराबंकी से अगवा छात्र हरदोई में सड़क किनारे एक सूखे तालाब में रस्सियों से बंधा मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छात्र को छुड़ाने के बाद उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया. बताया जा रहा है कि, छात्र अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था, इस दौरान रास्ते में उसे अगवा कर लिया गया. परिजनों ने इसकी शिकायत बाराबंकी पुलिस से की थी. जिसके बाद से पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी. इस बीच छात्र के मिलने के बाद हरदोई पुलिस ने बाराबंकी पुलिस को इसकी सूचना दी और छात्र को बाराबंकी पुलिस और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
हाइवे पर सूखे तालाब में बंधा मिला छात्र
हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र स्थित लोधी गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में रस्सियों से बंधे छात्र शिवम यादव (17 वर्ष) को बरामद किया गया. शिवम के शरीर पर चोट के निशान हैं. बाराबंकी जिले के महादेवा पांडेयपुर गांव के रहने वाले सिपाही लाल यादव का बेटा शिवम यादव अपने फूफा कृपा शंकर यादव निवासी बंजरिया जनपद बाराबंकी के पास रहकर पढ़ाई करता है. 12वीं का छात्र शिवम मंगलवार सुबह कोचिंग के लिए घर से निकला था. रास्ते में उसे मारुति वैन से अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. शिवम का कुछ पता ना चलने पर परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की.
हरदोई पुलिस ने छात्र को बाराबंकी पुलिस को सौंपा
हरदोई-लखनऊ हाइवे पर थाना बघौली क्षेत्र में राहगीरों ने छात्र को बंधा देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. पुलिस ने छात्र का डॉक्टरी परीक्षण कराया और मामले की सूचना बाराबंकी पुलिस को दी. बाराबंकी पुलिस और परिजनों के हरदोई पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे उनके सुपुर्द कर दिया. फिलहाल बाराबंकी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बाराबंकी से एक छात्र गायब हो गया था. जिसकी गुमशुदगी वहां दर्ज थी. हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र से छात्र को बरामद कर लिया गया है. बाराबंकी पुलिस को उसकी बरामदगी की सूचना दी गई थी. बाराबंकी पुलिस के हरदोई पहुंचने के बाद छात्र को बाराबंकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक हरदोई