ETV Bharat / state

हरदोई: बस अड्डे का हुआ औचक निरीक्षण, अधिकारी हुए हैरान

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में अधिकारियों ने बस अड्डे का निरीक्षण किया. निरीक्षण करके एआरएम ने इमरजेंसी द्वार बाहर से खुलने के तरीके को बदलने के निर्देश दिए और उन्होंने रोडवेज परिसर में फैली गंदगी को भी साफ करने के निर्देश दिए.

बस अड्डे का हुआ औचक निरीक्षण.

हरदोई: जिले के रोडवेज डिपो में वैसे तो आए दिन तमाम खामियां पाई जाती हैं, लेकिन जब आज यहां जिम्मेदारों द्वारा बस अड्डे का निरीक्षण किया गया तो वे चौंक गए. दरअसल, यहां बसों में बने आकस्मिक द्वार को जब आलाधिकारी ने खोलने की कोशिश की तो उनसे गेट खुला ही नहीं. इस पर उन्होंने सभी बसों में आकस्मिक द्वार फोर मैन से सही कराने के आदेश दिए.

बस अड्डे का हुआ औचक निरीक्षण.

अधिकारियों ने किया बस अड्डे का निरीक्षण-

  • हरदोई रोडवेज पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एआरएम की नजर एमरजेंसी गेट पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए.
  • हालांकि चौकाने वाली बात ये भी रही कि हरदोई डिपो के एआरएम को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि आकस्मिक द्वार बाहर की ओर से खुलता है या अंदर से.
  • बसों का निरीक्षण करके एआरएम ने एमरजेंसी द्वार बाहर से खुलने के तरीके को बदलने के निर्देश दिए.
  • उन्होंने सभी बसों के आकस्मिक द्वार फोर मेन्स से सही कराए जाने के निर्देश दिए.
  • बस में जगह-जगह आकस्मिक द्वार और खिड़की लिखा देखकर भी उन्होंने चालक और कंडक्टर को फटकार लगाई.
  • मुख्य द्वार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पूरे डिपो का भ्रमण किया.
  • चालकों के लाइसेंस चेक करने के साथ ही उन्होंने कंडक्टरों की ड्रेस भी चेक की.
  • इसके बाद उन्होंने रोडवेज परिसर में फैली गंदगी को भी साफ करने के निर्देश दिए.

हरदोई: जिले के रोडवेज डिपो में वैसे तो आए दिन तमाम खामियां पाई जाती हैं, लेकिन जब आज यहां जिम्मेदारों द्वारा बस अड्डे का निरीक्षण किया गया तो वे चौंक गए. दरअसल, यहां बसों में बने आकस्मिक द्वार को जब आलाधिकारी ने खोलने की कोशिश की तो उनसे गेट खुला ही नहीं. इस पर उन्होंने सभी बसों में आकस्मिक द्वार फोर मैन से सही कराने के आदेश दिए.

बस अड्डे का हुआ औचक निरीक्षण.

अधिकारियों ने किया बस अड्डे का निरीक्षण-

  • हरदोई रोडवेज पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एआरएम की नजर एमरजेंसी गेट पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए.
  • हालांकि चौकाने वाली बात ये भी रही कि हरदोई डिपो के एआरएम को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि आकस्मिक द्वार बाहर की ओर से खुलता है या अंदर से.
  • बसों का निरीक्षण करके एआरएम ने एमरजेंसी द्वार बाहर से खुलने के तरीके को बदलने के निर्देश दिए.
  • उन्होंने सभी बसों के आकस्मिक द्वार फोर मेन्स से सही कराए जाने के निर्देश दिए.
  • बस में जगह-जगह आकस्मिक द्वार और खिड़की लिखा देखकर भी उन्होंने चालक और कंडक्टर को फटकार लगाई.
  • मुख्य द्वार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पूरे डिपो का भ्रमण किया.
  • चालकों के लाइसेंस चेक करने के साथ ही उन्होंने कंडक्टरों की ड्रेस भी चेक की.
  • इसके बाद उन्होंने रोडवेज परिसर में फैली गंदगी को भी साफ करने के निर्देश दिए.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250

एंकर--हरदोई जिले के रोडवेज डिपो में वैसे तो तमाम खामियां आये दिन पाई जाती रहती हैं।लेकिन आज यहां जब जिम्मेदारों द्वारा बसअड्डे का निरीक्षण किया गया तो वे चौंक गए।दरअसल यहां बसों में बने आकस्मिक द्वार को जब आलाधिकारी ने खोलने की कोशिश की तो गेट उनसे खुला ही नहीं।इस पर उन्होंने सभी बसों में आकस्मिक द्वार फॉर मेन्स से धिखवाये जानें के निर्देश दिए।इसी के साथ अन्य खामियां पाए जाने पर कंडक्टर व चालक को इन्हें डोर किये जाने का आदेश दिया।


Body:वीओ--1--हरदोई रोडवेज पर औचक करने पहुंचे एआरएम के होश तब उड़ गए जब उनकी नज़र एमरजेंसी गेट पर पड़ी।हालांकि चौकाने वाली बात ये भी रही कि हरदोई डिपो के एआर्डम को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि आकस्मिक द्वार भर से खुलता है या अंदर की ओर से।बसों का निरीक्षण कर एआरएम ने एमरजेंसी द्वार बाहर से खुलने के तरीके को बदलने के निर्देश दिए।कहा कि अचानक की हादसे के वक़्त यात्री जब गेट अंदर से खोल ही नहीं पायेगा तो इस आकस्मिक गेट का औचित्य ही क्या रहेगा।इस पर उन्होंने सभी बसों के आकस्मिक गर्त फोर मेन्स को दिखवा कर सही कराने के निर्दर्श दिये।इसी के साथ बस में जगह जगह आकस्मिक द्वार व खिड़की लिखा देख भी उन्होंने चालक व कंडक्टर की फटकार लगाई।औचक निरीक्षण की शुरुआत हरदोई रोडवेज के प्रमुख कार्यालय से हुई।मुख्य द्वार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पूरे डिपो का भृमण किया।वहीं चालकों के लाइसेंस चेक करने के साथ ही उन्होंने कंडक्टरों की ड्रेसें भी चेक कीं।इसके बाद यहां बने सर्विस स्टेशन का भी उन्होंने जायजा लिया।अंत मे रोडवेज परिसर में पसरी गंदगी पर भी उन्होंने इसे साफ किये जाने के निर्देश दिए।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--एआरएम आर बी यादव ने जानकारी दी कि इस तरह के निरीक्षण समय समय पर दी जा रही सेवाओं को व्यवस्थित रखने के लिए किया जाता रहता है।इसमें बसों के साथ ही स्टेशन परिसर का जायजा लिया जाता है।उसी क्रम में आज ये औचक भी किया गया।जिसमें आमने आई खामियों को दूर करने के सख्त निर्देश जिम्मेदारों को दिए गए हैं।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--आर बी यादव--एआरएम हरदोई रोडवेज डिपो


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.