हरदोई : इनकम टैक्स विभाग ने हरदोई में गुटखा कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हाल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है. टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर आईटी की टीम ने किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक सुधीर अवस्थी और प्रवीण अवस्थी के यहां पहुंची है.
गौरतलब है कि नेशनल और किशोर नाम के दो फेमस ब्रांड का गुटखा बाजार में संचालित हो रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग को मिली थी कि किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक सुधीर अवस्थी और उनके भाई प्रवीण अवस्थी टैक्स की चोरी कर रहे हैं. इसके बाद करीब 40 गाड़ियों से लखनऊ के तमाम बड़े आईटी विभाग के अफसर हरदोई पहुंचे.
यह भी पढ़ें: नाेएडा से नाबालिग का अपहरण कर आगरा में गैंगरेप करने के आराेप में दो गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आईटी टीम कारोबारी के मैरिज लॉन, मसाला कारखानों सहित करीब 10 प्रतिष्ठानों पर पहुंची. इन स्थानों के अलावा टीम कारोबारी के रिश्तेदारों के यहां भी डेरा डाले हुए है. फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम घर व तमाम प्रतिष्ठानों पर कारोबारी के कर्मचारियों व परिजनों से गहन पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि गुटखा कारोबारी पर पहले भी इनकम टैक्स छापेमारी की गाज गिर चुकी है. फिलहाल इस मामले पर अब तक कोई भी अधिकारी मीडिया से रूबरू नहीं हुआ है.
अपडेट जारी है....