हरदोईः जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद उषा वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुआ कहा कि प्रदेश में अराजकता चरम पर है कानून-व्यवस्था फेल हो गई है.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव के आवाह्न पर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. पूरे प्रदेश में लोग परेशान हैं. चाहे वह आवारा गोवंश की समस्या हो या फिर सड़कों की समस्या हो या फिर कानून-व्यवस्था का मामला हो. सभी मामलों में योगी सरकार ने लोगों को भ्रमित किया है. प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर कोई कार्य नहीं किया गया.
योगी सरकार पूर्णतया फेल हो चुकी है. चाहे कानून-व्यवस्था का मामला हो या बेरोजगारी का मामला हो या फिर महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो. हर स्तर पर सरकार विफल साबित रही है. इसलिए राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर आज हम लोग सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
-ऊषा वर्मा, पूर्व सांसद