ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भाजपा से हर मुकाबले के लिए तैयार रहें समाजवादी कार्यकर्ता - हरदोई सपा प्रशिक्षण शिविर

हरदोई में सपा की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को सपा मुखिया (Akhilesh Yadav Hardoi Visit) ने शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:42 PM IST

हरदोई : जिले में लोक जागरण अभियान के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है. भाजपा से हर मुकाबले के लिए समाजवादियों को तैयार रहना होगा.

जनता को सपा की नीतियों पर भरोसा : सपा मुखिया ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी बातें सीख रहे हैं. मुझे भरोसा है कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के साथी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आम जनता को समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में भरोसा है. आने वाले समय में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है. अब समय नहीं बचा है. इस चुनाव में भाजपा को हटाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाजवादियों की है.

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है। इसीलिए भाजपा सरकार सबसे ज्यादा अन्याय और अत्याचार समाजवादी… pic.twitter.com/2ct7C4HKnn

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांवों में काफी युवक बेरोजगार : अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है जबकि समाजवादियों ने आम जनता, किसानों, नौजवानों के लिए काम किया. इसका उदाहरण समाजवादी सरकार में बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इस सरकार में बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन एक करोड़ रुपये सरकार के खजाने में आ रहा है. यह एक उद्योगपति की जेब में जाएगा. समाजवादी पार्टी और भाजपा के काम करने के तरीके में यही फर्क है. मुख्यमंत्री रोजगार पर भी सच क्यों नहीं बोलते है?, आज हर गांव में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार हैं. तमाम गांवों में स्थिति यह है कि 100 फीसदी नौजवान बेरोजगार है.

किसान विरोधी है भाजपा सरकार : सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई का कोई जवाब नहीं है. अगर सिर्फ डीजल और पेट्रोल में महंगाई की बात करे तो याद कीजिए 2014 में कीमत क्या थी और अब कितनी ज्यादा बढ़ गई है. महंगाई इसलिए बढ़ाई जिससे मित्र उद्योगपतियों को मुनाफा हो. भाजपा किसान विरोधी है. किसानों को गेहूं और धान का लागत मूल्य भी नहीं दिला पा रही है. गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हुई. देश के चार पांच उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश के किसानों का पूरा गेहूं खरीद लिया और उससे भी मुनाफा कमाया है. धान तैयार है लेकिन इस सरकार ने धान खरीदने का कोई इंतजाम नहीं किया है.

  • "हिटलर की सरकार में एक मंत्री थे उनका काम था प्रोपेगेंडा करना, प्रोपेगेंडा मिनिस्टर थे। उन्हीं की सीख करके भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा सरकार है। ये जो उनकी प्रोपेगेंडा की यूनिट है उनका मुकाबला हमारा कार्यकर्ता और नेता करेगा।"

    - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/3kl2rwa6HM

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा नेताओं पर अत्याचार कर रही सरकार : पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश डेंगू, बुखार और संक्रामक बीमारियों की चपेट में है. गांव-गांव में डेंगू के मरीज हैं. देश को विश्वगुरु और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार मरीजों के बुखार का इलाज नहीं कर पा रही है. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोई इंतजाम नहीं है. भाजपा की सरकार आम जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने और महंगाई, बेरोजगारी को कम करने की दिशा में काम करने के बजाय समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अन्याय और अत्याचार कर रही है.

  • "आज महंगाई, बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। अन्याय भी चरम सीमा पर है, हरदोई में कितनी घटनाएं हुई कभी बेटियों के साथ, महिलाओं के साथ, लूट की घटना, हत्या जिसमें न्याय नहीं मिल पा रहा लोगों को। हाल ही में आपने देवरिया की घटना देखी जहां पर सरकार की नाकामी से इतनी बड़ी घटना हुई।"

    - माननीय… pic.twitter.com/Eba2poHknv

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवपाल सिंह बोले-अन्याय के खिलाफ समाजवादियों को लड़ना होगा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट और बेईमान सरकार है. समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश में कई भ्रष्ट और बेईमान सरकारों को बदला है. अब समाजवादियों को बैठना नहीं है. भाजपा सरकार को बदलना है. अन्याय और अत्याचार के खिलाफ समाजवादियों को लड़ना होगा. समाजवादियों का इतिहास रहा है कि जब वे निकलते थे अन्याय और अत्याचार करने वाले भाग जाते थे. समाजवादियों से भिड़ने की हिम्मत किसी में नहीं थी, हमारे साथी नारे भी देते थे कि ‘तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेइमानों का राज बदल दो.‘ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही है पूरे प्रदेश में विकास हुआ.

ये रहे मौजूद : प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, विधायक रामअचल राजभर, डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, ऊषा वर्मा पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शिविर के मुख्य आयोजक सुनील सिंह साजन पूर्व एमएलसी, विकास यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, एडवोकेट अभिषेक दीक्षित आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का क्यों उठा इंडिया गठबंधन से भरोसा, पढ़ें रिपोर्ट

Mohammad Azam Khan की सजा मामले पर बोले अखिलेश यादव, कहा-न्यायालय पर भरोसा, जनता जवाब देगी

हरदोई : जिले में लोक जागरण अभियान के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है. भाजपा से हर मुकाबले के लिए समाजवादियों को तैयार रहना होगा.

जनता को सपा की नीतियों पर भरोसा : सपा मुखिया ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी बातें सीख रहे हैं. मुझे भरोसा है कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के साथी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आम जनता को समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में भरोसा है. आने वाले समय में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है. अब समय नहीं बचा है. इस चुनाव में भाजपा को हटाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाजवादियों की है.

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है। इसीलिए भाजपा सरकार सबसे ज्यादा अन्याय और अत्याचार समाजवादी… pic.twitter.com/2ct7C4HKnn

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांवों में काफी युवक बेरोजगार : अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है जबकि समाजवादियों ने आम जनता, किसानों, नौजवानों के लिए काम किया. इसका उदाहरण समाजवादी सरकार में बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इस सरकार में बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन एक करोड़ रुपये सरकार के खजाने में आ रहा है. यह एक उद्योगपति की जेब में जाएगा. समाजवादी पार्टी और भाजपा के काम करने के तरीके में यही फर्क है. मुख्यमंत्री रोजगार पर भी सच क्यों नहीं बोलते है?, आज हर गांव में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार हैं. तमाम गांवों में स्थिति यह है कि 100 फीसदी नौजवान बेरोजगार है.

किसान विरोधी है भाजपा सरकार : सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई का कोई जवाब नहीं है. अगर सिर्फ डीजल और पेट्रोल में महंगाई की बात करे तो याद कीजिए 2014 में कीमत क्या थी और अब कितनी ज्यादा बढ़ गई है. महंगाई इसलिए बढ़ाई जिससे मित्र उद्योगपतियों को मुनाफा हो. भाजपा किसान विरोधी है. किसानों को गेहूं और धान का लागत मूल्य भी नहीं दिला पा रही है. गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हुई. देश के चार पांच उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश के किसानों का पूरा गेहूं खरीद लिया और उससे भी मुनाफा कमाया है. धान तैयार है लेकिन इस सरकार ने धान खरीदने का कोई इंतजाम नहीं किया है.

  • "हिटलर की सरकार में एक मंत्री थे उनका काम था प्रोपेगेंडा करना, प्रोपेगेंडा मिनिस्टर थे। उन्हीं की सीख करके भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा सरकार है। ये जो उनकी प्रोपेगेंडा की यूनिट है उनका मुकाबला हमारा कार्यकर्ता और नेता करेगा।"

    - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/3kl2rwa6HM

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा नेताओं पर अत्याचार कर रही सरकार : पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश डेंगू, बुखार और संक्रामक बीमारियों की चपेट में है. गांव-गांव में डेंगू के मरीज हैं. देश को विश्वगुरु और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार मरीजों के बुखार का इलाज नहीं कर पा रही है. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोई इंतजाम नहीं है. भाजपा की सरकार आम जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने और महंगाई, बेरोजगारी को कम करने की दिशा में काम करने के बजाय समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अन्याय और अत्याचार कर रही है.

  • "आज महंगाई, बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। अन्याय भी चरम सीमा पर है, हरदोई में कितनी घटनाएं हुई कभी बेटियों के साथ, महिलाओं के साथ, लूट की घटना, हत्या जिसमें न्याय नहीं मिल पा रहा लोगों को। हाल ही में आपने देवरिया की घटना देखी जहां पर सरकार की नाकामी से इतनी बड़ी घटना हुई।"

    - माननीय… pic.twitter.com/Eba2poHknv

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवपाल सिंह बोले-अन्याय के खिलाफ समाजवादियों को लड़ना होगा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट और बेईमान सरकार है. समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश में कई भ्रष्ट और बेईमान सरकारों को बदला है. अब समाजवादियों को बैठना नहीं है. भाजपा सरकार को बदलना है. अन्याय और अत्याचार के खिलाफ समाजवादियों को लड़ना होगा. समाजवादियों का इतिहास रहा है कि जब वे निकलते थे अन्याय और अत्याचार करने वाले भाग जाते थे. समाजवादियों से भिड़ने की हिम्मत किसी में नहीं थी, हमारे साथी नारे भी देते थे कि ‘तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेइमानों का राज बदल दो.‘ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही है पूरे प्रदेश में विकास हुआ.

ये रहे मौजूद : प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, विधायक रामअचल राजभर, डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, ऊषा वर्मा पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शिविर के मुख्य आयोजक सुनील सिंह साजन पूर्व एमएलसी, विकास यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, एडवोकेट अभिषेक दीक्षित आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का क्यों उठा इंडिया गठबंधन से भरोसा, पढ़ें रिपोर्ट

Mohammad Azam Khan की सजा मामले पर बोले अखिलेश यादव, कहा-न्यायालय पर भरोसा, जनता जवाब देगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.