हरदोई: जिले में कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि को लेकर जेल प्रशासन सतर्क हो गया है. इस वजह से आगामी 7 दिनों तक जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों से उनके परिजनों की होने वाली मुलाकात पर रोक लगा दी है. साथ ही जिला कारागार को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जेल में सभी कैदियों, बंदी रक्षकों और सिपाहियों को साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
इसके अलावा सभी बंदियों की प्रतिदिन चिकित्सकों के द्वारा उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है, ताकि कोरोना वायरस के खतरे से कैदियों और उनके परिजनों को बचाया जा सके. जेल प्रशासन की मानें तो कैदियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. खांसी बुखार या जुकाम की शिकायत मिलने पर उसकी निगरानी की जाएगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए जेल में कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों की मुलाकात को आगामी 7 दिनों तक स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में आगामी 7 दिनों तक बंदियों से उनके परिजन नहीं मिल सकेंगे.
-बृजेंद्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक