हरदोई: पुलिस ने दिवाली के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. इस बार जिले में देसी पटाखों के अवैध निर्माण और संवेदनशील जगहों पर लगने वाली जुए की फड़ों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. देसी पटाखों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए सभी थानों को निर्देशित कर दिया गया है. संबंधित तहसील के लेखपालों को भी देसी पटाखों के निर्माण और सप्लाई की जानकारी एकत्र करने के लिए लगाया गया है.
देसी पटाखा कारोबारियों पर गिरेगी गाज
इस दिवाली हरदोई पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध तरीके से पटाखे बनाने वाले लोगों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. जनपद में तमाम ऐसी जगह है, जहां अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस पटाखे बनाने का काम चल रहा है. उनकी धड़पकड़ करने के लिए सभी थानों को निर्देशित कर दिया गया है. जिले में विगत लंबे समय से चलने वाले अवैध पटाखा बनाने के कार्य पर हरदोई पुलिस अंकुश लगा पाएगी या नहीं, ये तो देखने वाली बात जरूर होगी.
संयुक्त रूप से प्लान किया तैयार
एसपी ने बताया कि जिलाधिकारी और उनके द्वारा संयुक्त रूप से प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत सभी क्षेत्राधिकारियों और एसडीएम को सूचना एकत्र कर सघन छापेमारी अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सायबर क्राइम के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक: एसपी अनुराग वत्स