ETV Bharat / state

हरदोईः कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों का कब्जा - कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा

सूबे की योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं, लेकिन हरदोई में सरकार का यह अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है. जिले में कब्रिस्तान की जमीन पर दबंगों का कब्जा है.

etv bharat
ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:03 PM IST

हरदोईः बिलग्राम तहसील के एक गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर जबरिया कब्जा का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान के इसारे पर कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर मकानों का निर्माण कर लिया है. गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासनिक अफसरों ने इस मामले में गहनता से जांच कराने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.

मामला बिलग्राम तहसील के अंतर्गत आने वाले हीरा रोशनपुर गांव की कब्रिस्तान की जमीन का है. कब्रिस्तान की जमीन पर लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से तमाम पक्के मकान बनवा दिए गए. इसको लेकर गांव के रहने वाले सईदुल कलाम जो पेशे से शिक्षक हैं उनके द्वारा बिलग्राम तहसील प्रशासन से लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक प्रार्थना पत्र भेजकर कब्रिस्तान की सामूहिक जगह खाली कराने की मांग की गई. इसके बाद भी तहसील के जिम्मेदारों ने कोई काम नहीं किया.

आरोप है कि शिकायतकर्ता का मनोबल तोड़ने के लिए उसको तहसील से भगा दिया गया. आज भी ग्रामीण कब्रिस्तान की जमीन को खाली करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन तहसील प्रशासन ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि अपर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कब्रिस्तान की जमीन की कब्जेदारी के मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील बिलग्राम के हीरा रोशनपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिली है. इस मामले में संबंधित एसडीएम से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद कब्रिस्तान की जमीन पर काबिज लोगों से इस जमीन को रिक्त कराया जाएगा.

हरदोईः बिलग्राम तहसील के एक गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर जबरिया कब्जा का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान के इसारे पर कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर मकानों का निर्माण कर लिया है. गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासनिक अफसरों ने इस मामले में गहनता से जांच कराने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.

मामला बिलग्राम तहसील के अंतर्गत आने वाले हीरा रोशनपुर गांव की कब्रिस्तान की जमीन का है. कब्रिस्तान की जमीन पर लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से तमाम पक्के मकान बनवा दिए गए. इसको लेकर गांव के रहने वाले सईदुल कलाम जो पेशे से शिक्षक हैं उनके द्वारा बिलग्राम तहसील प्रशासन से लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक प्रार्थना पत्र भेजकर कब्रिस्तान की सामूहिक जगह खाली कराने की मांग की गई. इसके बाद भी तहसील के जिम्मेदारों ने कोई काम नहीं किया.

आरोप है कि शिकायतकर्ता का मनोबल तोड़ने के लिए उसको तहसील से भगा दिया गया. आज भी ग्रामीण कब्रिस्तान की जमीन को खाली करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन तहसील प्रशासन ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि अपर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कब्रिस्तान की जमीन की कब्जेदारी के मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील बिलग्राम के हीरा रोशनपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिली है. इस मामले में संबंधित एसडीएम से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद कब्रिस्तान की जमीन पर काबिज लोगों से इस जमीन को रिक्त कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.