हरदोई: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है. जिले के जंगल में अवैध असलहे बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने निर्मित और अर्ध निर्मित असलहों का जखीरा बरामद किया है.
- हरियावां थाना इलाके के पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक राम शंकर शर्मा को गिरफ्तार किया है.
- राम शंकर शर्मा सीतापुर जनपद के थाना पिसावा इलाके के निरहन गांव का रहने वाला है.
- पुलिस के मुताबिक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक एक शातिर किस्म का अपराधी है.
- पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना हरियावां इलाके के गांव बिरईजोर के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही है.
- सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की और अवैध असलहा बनाते वक्त मौके पर राम शंकर शर्मा को गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने 5 तमंचा, कारतूस, 12 बोर के तीन तमंचे, 315 बोर के कारतूस, 2 अर्ध निर्मित तमंचे 12 बोर समेत असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
- पुलिस के मुताबिक राम शंकर शर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास है.
- राम शंकर शर्मा के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला के 9 मामले सीतापुर और हरदोई जिले के कई थानों में दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे गैर जनपदों के चक्कर, राज्य मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियावां थाना इलाके के बिरईजोर गांव के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है, जिस पर छापेमारी की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि यह असलहे बनाकर किन-किन लोगों को बेचता था, जिसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई