हरदोई : तीन तलाक बिल बन जाने के बावजूद मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे जुर्म कम नहीं हो रहे. मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा तीन तलाक कानून बनाया गया है. जिले से तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है. जहां विदाई में देरी होने पर एक पति ने बिना सोचे समझे पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. इस मामले में पत्नी की शिकायत पर पति ससुर और जेठ के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
छोटी सी बात पर दिया तीन तलाक
- मामला हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके का है.
- बिठौली गांव की रहने वाली शरीफा का निकाह डेढ़ वर्ष पहले कस्बे के नफीस के साथ हुआ था.
- शादी के कुछ महीनों बाद नफीस ने अपनी पत्नी को तलाक का डर दिखाकर घर से बाहर निकाल दिया.
- पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी.
- दोनों परिवारों में आपसी रजामंदी होने के बाद पति उसे विदा कराने के लिए अपनी ससुराल गया.
- मायके पक्ष ने सुबह विदाई की बात कही, इस पर पति नफीस नाराज हो गया.
- महज विदाई में देरी पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
पढ़ें- हरदोई: तीन तलाक बोलकर फरार हुआ पति, मामला दर्ज
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति ससुर और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक युवक ने अपनी पत्नी को आपसी कारणों की वजह से तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी