हरदोईः ड्यूटी से निष्कासित किए गए होमगार्डों ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खुद की बहाली को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दीपावली के मौके पर ड्यूटी दिलाए जाने की मांग की. होमगार्डों का कहना है कि सरकार के द्वारा की गई कार्यवाही से वह लोग आहत हैं और उनकी रोजी-रोटी का जरिया भी छिन गया है. लिहाजा ऐसे में सरकार उन्हें ड्यूटी दिलाए ताकि उनके परिवार का भी भरण-पोषण हो सके. साथ ही उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह लोग लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
बहाली को लेकर होमगार्डों का प्रदर्शन
जिले में सैकड़ों की संख्या में होमगार्डों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. दरअसल विगत दिनों प्रदेश सरकार ने 41,500 से अधिक होमगार्डों की ड्यूटी समाप्त कर दी, जिसके चलते प्रदेश भर के होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उनके घरों में अंधेरा हो गया है.
इन सभी होमगार्डों की मांग है कि अक्टूबर माह में सभी होमगार्डों को ड्यूटी दिलाई जाए, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और उनके घर भी रोशन हो सके. सरकार उनकी मांगों को पूर्ण करें. अगर उनकी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो वह लोग लखनऊ के गांधी प्रतिमा के सामने एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- छात्रसंघ बहाली पर बोले धर्मेंद्र यादव, भाजपा से ऊब गई प्रदेश की जनता
सरकार ने 41500 ड्यूटी रद्द कर दी हैं, जिसकी वजह से होमगार्डों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि उनको ड्यूटी दिलाई जाए. अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो आने वाले दिनों में वह लोग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
-राम मुरारी पांडे, होमगार्ड, संघ जिला अध्यक्ष