हरदोई: जनपद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक होमगार्ड की मौत हो गई. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला हरदोई बिलग्राम मार्ग पर कसरावां गांव के पास का है.
- राजकिशोर थाना हरियावां इलाके के भज्जा पुरवा गांव के रहने वाले थे.
- राजकिशोर होमगार्ड के पद पर तैनात थे.
- राजकिशोर ड्यूटी पर जा रहे थे,जहां एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक 100 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे होमगार्ड की मौत हो गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें:-मथुरा में बेइज्जती का बदला लेने के लिए की हत्या, गिरफ्तार
होमगार्ड राजकिशोर बाइक से जा रहे थे. उनकी कार की टक्कर से मौत हुई है. उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले में उचित कार्रवाई कराई जाएगी.
के.जी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी