हरदोई: जिले में कई दशकों बाद हॉकी के खेल का आयोजन कराया जा रहा है. भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के पिता के नाम से चल रही संस्था ने यह आयोजन कराया है. इसमें सिर्फ हरदोई ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों के खिलाड़ियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
बाबू श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
हरदोई जिले में बाबू श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. एक दिसम्बर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में सिर्फ हरदोई ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. इस आयोजन के तीसरे दिन तीन मैच कराए गए. सेमीफाइनल के बाद अब 5 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा.
राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन 6 टीमों के बीच तीन मैच हुए, जिसमें सबसे रोचक मैच प्रतापगढ़ और मुरादाबाद टीम के बीच हुआ. पहला मैच हरदोई और गोला के बीच हुआ, जिसमें गोला की टीम विजयी रही. तीसरा मैच बरेली और मुरादाबाद टीम के बीच हुआ. इसी के साथ मंगलवार को तीन मैच सम्पन्न हुए.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुरः प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
जिले में 1976 के बाद हॉकी का दूसरा टूर्नामेंट बड़े भाई पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने पिता जी की स्मृति में शुरू कराया है, जो अब अनवरत हर वर्ष चलता रहेगा.
-उमेश अग्रवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष