हरदोई: कोविड-19 को लेकर पूरे देश में सतर्कता और सावधानी रखने की बात की जा रही है. संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. वहीं हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां कोरोना वायरस की जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी सैंपल लेने के बाद पीपीई किट जिला अस्पताल में बने जांच केंद्र के बाहर ही छोड़कर चले गए, जिससे लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कराने और स्वास्थ्यकर्मियों को नसीहत देने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को भी सावधानीपूर्वक लोगों के सैम्पल लेने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत रोजाना सैंपल लिए जाते हैं. सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा जाता है, जबकि पीपीई किट को एक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे उतार कर जला दिया जाता है. ताकि कोई भी व्यक्ति संक्रमण का शिकार न हो, लेकिन यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने लापरवाही की.
स्वास्थ्यकर्मियों ने पीपीई किट को जलाने की बजाय उन्हें खुले में फेंक दिया. ऐसे में मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने पूरे मामले की जांच कराने और स्वास्थ्यकर्मियों को नसीहत देने के साथ ही कार्रवाई की बात कही है.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एके शाक्य ने बताया कि अभी यह जानकारी में आया है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस सैम्पल लेने के बाद पीपीई किट को खुले में फेंक दिया है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और स्वास्थ्यकर्मियों को नसीहत दी जाएगी कि इस तरह की लापरवाही न करें. सीएमएस ने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के लापरवाही से अगर पीपीई किट में कोरोना वायरस होगा तो लोग उससे संक्रमित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हरदोई: गंगा नदी के बहाव व कटान से ग्रामीण परेशान, पलायन को मजबूर