हरदोईः जिले में चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए गया था युवक
दरअसल, युवक अपने साथी के साथ गांव में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए गया था. जहां घेर कर उसकी जमकर पिटाई की गयी. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इलाकाई पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.
चुनावी रंजिश में मारपीट का मामला
थाना बघौली इलाके के लोनार पुरवा गांव में कोटेदार भैयालाल और ग्राम प्रधान आदित्य के बीच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. बीकापुर गांव के कोटेदार भैया लाल का बेटा रजनीश अपने साथी के साथ लोनार पुरवा गांव में श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गया था. आरोप है कि इस दौरान ग्राम प्रधान आदित्य और उनके बेटे ने उसके साथ मारपीट की.
जान से मारने की दी धमकी
ग्राम प्रधान के पिता जिला पंचायत सदस्य जयराम ने भी रजनीश के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल रजनीश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि जिला पंचायत सदस्य और आरोपी ग्राम प्रधान की पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
थाना बघौली के बीकापुर गांव के रहने वाले रजनीश श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोनार पुरवा गांव गया था. जहां ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की है. पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों के बीच लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी