ETV Bharat / state

12 करोड़ से अधिक मुनाफा कमाकर हरदोई रोडवेज डिपो प्रदेश में अव्वल

वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा करावाई थी. उसी तर्ज पर इस वर्ष भी सबसे ज्यदा मुनाफा कमाने वाले डिपो में हरदोई रोडवेज अव्वल रहा.

हरदोई रोडवेज डिपो बना प्रदेश में नम्बर वन
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 11:22 AM IST

हरदोईः हरदोई रोडवेज डिपो ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले डिपो में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा कराई थी. उसी समीक्षा की तर्ज पर इस वर्ष भी ज्यादा मुनाफा कमाने वाले डिपो की समीक्षा में हरदोई डिपो ने बाजी मारी है.

हरदोई रोडवेज डिपो बना प्रदेश में नम्बर वन.

एआरएम आरबी यादव ने बताया कि इस बार के परिणाम बसों की उपियोगिता और रख-रखाव के आधार पर सामने आए हैं. समीक्षा में मुनाफे का आंकलन किया जाता है, जिसमें हरदोई ने पहला स्थान हासिल कर प्रदेश के अन्य डिपो को मात दी है. वहीं हरदोई डिपो में करीब 137 बसें मौजूद हैं. बस उपियोगिता इस बार औसतन 402 किलोमीटर के आसपास की है. वहीं अन्य तमाम बिंदुओं पर हुए आंकलन में भी जिले ने बाजी मारी है.

इसे भी पढ़ें- एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल

पिछले वर्ष जहां 16 करोड़ 80 लाख का मुनाफा कमा कर हरदोई डिपो अव्वल आया था. वहीं इस वर्ष की समीक्षा अगले वर्ष सितंबर माह में की जाएगी. उसमें भी जिले के अव्वल आने की संभावना बनी हुई है. वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी करीब 4 माह शेष हैं. हरदोई डिपो अब तक 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा परिवहन विभाग को कमाकर दे चुका है.

हरदोईः हरदोई रोडवेज डिपो ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले डिपो में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा कराई थी. उसी समीक्षा की तर्ज पर इस वर्ष भी ज्यादा मुनाफा कमाने वाले डिपो की समीक्षा में हरदोई डिपो ने बाजी मारी है.

हरदोई रोडवेज डिपो बना प्रदेश में नम्बर वन.

एआरएम आरबी यादव ने बताया कि इस बार के परिणाम बसों की उपियोगिता और रख-रखाव के आधार पर सामने आए हैं. समीक्षा में मुनाफे का आंकलन किया जाता है, जिसमें हरदोई ने पहला स्थान हासिल कर प्रदेश के अन्य डिपो को मात दी है. वहीं हरदोई डिपो में करीब 137 बसें मौजूद हैं. बस उपियोगिता इस बार औसतन 402 किलोमीटर के आसपास की है. वहीं अन्य तमाम बिंदुओं पर हुए आंकलन में भी जिले ने बाजी मारी है.

इसे भी पढ़ें- एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल

पिछले वर्ष जहां 16 करोड़ 80 लाख का मुनाफा कमा कर हरदोई डिपो अव्वल आया था. वहीं इस वर्ष की समीक्षा अगले वर्ष सितंबर माह में की जाएगी. उसमें भी जिले के अव्वल आने की संभावना बनी हुई है. वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी करीब 4 माह शेष हैं. हरदोई डिपो अब तक 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा परिवहन विभाग को कमाकर दे चुका है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले का रोडवेज डिपो इस दौरान प्रदेश का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला डिपो घोषित किया गया है। पिछले वराह हरदोई डिपो ने करीब 16 करोड़ 80 लाख का मुनाफा कमाया था।तो अभी वित्तीय वर्ष में जहां 4 माह करीब शेष हैं तो 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया जा चुका है।वहीं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरदोई डिपो के एआरएम आरबी यादव को लखनऊ में सम्मानित भी किया था व उन्ही के द्वारा करीब 12 ऐसे बिंदुओं पर प्रकाश डालने को कहा था जिससे कि अन्य डिपो भी हरदोई की भांति काम करें जिससे रोडवेज के मुनाफे में हो सके।


Body:वीओ--1--हरदोई रोडवेज डिपो ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है और प्रदर्श का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला डिपो घोषित हुआ।पिछले वित्तीय वर्ष 18 सितंबर को लखनऊ के इंद्रागाँधी प्रतिष्ठान में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ये समीक्षा करवाई थी कि प्रदेश का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला डिपो कौन सा है।तो समीक्षा में हरदोई डिपो का नाम सामने आया था।जिस बाबत हरदोई के एआरएम अरबी यादव को मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था और प्रदेश के अन्य डिपो के जिम्मेदारों को अरबी यादव द्वारा सुझाव देने के लिए भी कहा था जिससे कि अन्य डिपो भी हरदोई के माफिक मुनाफा परिवहन विभाग को कमा कर दे सकें।तो वित्तीय वर्ष 2019 के लिए भी एक अन्य समीक्षा कराई गई जिसमें दोबारा हरदोई डिपो ने प्रथम स्थान हासिल कर अपना परचम लहराया।इस बार भी बसों की उपियोगिता से लेकर उनके रखरखाव व डीजल खपत व इसके उपयुक्त रखरखाव आदि की समीक्षा के आधार पर आए मुनाफे का आंकलन किया जाता है।जिसमें हरदोई ने पहला स्थान हासिल कर प्रदेश के अन्य डिपो को मात दी है।वहीं हरदोई डिपो में करीब 137 बसें मोजोद हैं। एआरएम आरबी यादव ने बताया की पर बस उपियोगिता इस बार औसतन 402 किलोमीटर के आस पास कि है।वहीं अन्य तमाम बिंदुओं पर हुए आंकलन में जिले ने बाजी मारी है।तो पिछले वर्ष जहां 16 करोड़ 80 लाख का मुनाफा कमा कर हरदोई डिपो अवल्ल आया था।तो इस वर्ष यानी कि जिसकी समीक्षा अगले वर्ष सितंबर माफ में कई जाएगी उसमें भी जिले के अव्वल आने की संभावना बनी हुई है।क्योंकि वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी करीब 4 माह शेष हैं, लेकिन हरदोई डिपो 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा परिवहन विभाग को कमा कर दे चुका है।विधिवत जानकारी से एआरएम आरबी यादव ने अवगत कराया।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

विसुअल विद वॉइस ओवर
बाईट--आरबी यादव--एआरएम हरदोई डिपो



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.