हरदोईः हरदोई रोडवेज डिपो ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले डिपो में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा कराई थी. उसी समीक्षा की तर्ज पर इस वर्ष भी ज्यादा मुनाफा कमाने वाले डिपो की समीक्षा में हरदोई डिपो ने बाजी मारी है.
एआरएम आरबी यादव ने बताया कि इस बार के परिणाम बसों की उपियोगिता और रख-रखाव के आधार पर सामने आए हैं. समीक्षा में मुनाफे का आंकलन किया जाता है, जिसमें हरदोई ने पहला स्थान हासिल कर प्रदेश के अन्य डिपो को मात दी है. वहीं हरदोई डिपो में करीब 137 बसें मौजूद हैं. बस उपियोगिता इस बार औसतन 402 किलोमीटर के आसपास की है. वहीं अन्य तमाम बिंदुओं पर हुए आंकलन में भी जिले ने बाजी मारी है.
इसे भी पढ़ें- एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल
पिछले वर्ष जहां 16 करोड़ 80 लाख का मुनाफा कमा कर हरदोई डिपो अव्वल आया था. वहीं इस वर्ष की समीक्षा अगले वर्ष सितंबर माह में की जाएगी. उसमें भी जिले के अव्वल आने की संभावना बनी हुई है. वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी करीब 4 माह शेष हैं. हरदोई डिपो अब तक 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा परिवहन विभाग को कमाकर दे चुका है.