हरदोई: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सड़कों पर सिर्फ पुलिस, सफाई और चिकित्सा कर्मी दिखाई दे रहे हैं. यह सभी कोरोना योद्धा के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं जिले में नगर पालिका की टीमों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया.
दरअसल, शहर में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का अभियान शनिवार से शुरू किया गया है. इसमें सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग के लिए करीब 27 टीमों को लगाया गया है, जबकि नगर पालिका ने सैनिटाइजेशन का काम करने के लिए कई टीमें गठित की हैं. इन सभी टीम के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया गया. साथ ही अंगवस्त्र दान कर कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन भी किया गया.