हरदोई: जिले में पूर्व की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां चरम पर हैं. वर्ष 2019 में इस सर्वेक्षण में हरदोई ने देश में 116वां तो प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद अब 2020 के सर्वेक्षण अभियान में बाजी मारने की कवायद शुरू हो गई है. नगर पालिका के जिम्मेदार तैयारियों में जुट गए हैं.
लोगों से पूछे जाने वाले सवाल
- क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रहित किया जाता है?
- क्या आपके घर कचरा संग्रहित करने आने वाला कर्मचारी गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग संग्रहित करता है?
- क्या आप अपने आसपास की सफाई से संतुष्ट हैं?
- क्या भवन निर्माण का कचरा दो दिन से अधिक समय तक सड़कों पर पड़ा रहता है?
- क्या लोग निकटतम शौचालय का पता लगाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं?
- क्या आपको पता है कि शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है?
इसी प्रकार के प्रश्न लोगों से पूछ कर उनका फीड बैक लिया जाएगा तो जिले में 2020 के लिए तमाम कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें शहरी क्षेत्र को वार्ड वार चकाचक बनाने से लेकर कूड़ा डंप करने और कूड़े के प्रबंधन के लिए बायो कंपोस्टर लगाने का काम भी चल रहा है. कूड़ा संग्रह केंद्रों के सुंदरीकरण का काम भी तेजी से हो रहा है. इस बार जिम्मेदारों ने हरदोई को इंदौर की तर्ज पर देश में सुपर तो प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने की योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:-पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान
इस स्वच्छता सर्वेक्षण शहरी के कई मानक हैं, जिनके आधार पर जिले की नगर पालिका को रैंक प्रदान की जाएगी. इसमें लोगों के फीड बैक के आधार पर, कूड़ेदानों की उपलब्धता के आधार पर व जागरूकता का प्रसार करने वाली होर्डिंग्स व शहर में साफ सफाई के आधार पर परिणाम घोषित किये जाएंगे.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी