हरदोईः जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत रोजाना अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है. महीने के अंत में अच्छा कार्य करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों के नेक कार्य की सराहना की जा सके. पुलिस अधीक्षक की इस पहल से पुलिसकर्मियों में अच्छा कार्य करने को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.
'हीरो' कार्यक्रम की हुई शुरुआत
वर्तमान समय में जनपद में महिला थाना समेत 25 थाने हैं. इनमें करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात हैं. पुलिसकर्मियों के अच्छा कार्य करने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने 'हीरो' नाम के एक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत जनपद में रोजाना अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है. अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा.
जनता में बदलेगी पुलिस की छवि
पुलिस अधीक्षक के इस कार्य के चलते पुलिसकर्मियों में अच्छा कार्य करने को लेकर सोच बदलेगी, जिससे पुलिसकर्मी समाज हित में अच्छे कार्य करेंगे. यही नहीं पुलिस के बारे में लोगों की राय बदलेगी. साथ ही अच्छे पुलिसकर्मियों की प्रशंसा होगी और गलत कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी.
सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक होंगे सम्मानित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोजाना अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर को चिह्नित किया जाएगा कि वह समाज में क्या बेहतर कार्य कर रहे हैं. चिह्नित होने के बाद महीने के अंत में अच्छा कार्य करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह इसी तरह से अपने कार्य को अच्छी तरह से करते रहेंगे तो समाज में पुलिस की छवि बदलेगी और पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़े.
'हीरो से बढ़ेगा मनोबल'
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सभी राजपत्रित अधिकारियों ने आपस में बैठकर चर्चा की. इसके बाद निष्कर्ष निकाला कि सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की जाए. इसी के तहत 'हीरो' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें रोजाना अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है. महीने के अंत में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. ऐसा करने से पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा.