हरदोई : जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में बीते दिनों 11 वर्षीय बच्चे का शव खेत में पाया गया था. शुक्रवार को हरदोई पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल, मृतक बच्चे की मां का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था. मासूम ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था. इसी के चलते प्रेमी ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रेमी ही निकला बेटे का हत्यारा
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र स्थित खाड़ाखेड़ा गांव निवासी राजकुमार ने अपने पुत्र रामनिवास (11) के गायब होने की सूचना 8 दिन पूर्व थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे का शव गांव में ही एक गेहूं के खेत से बरामद किया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस ने असल कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्चे की मां और उसके प्रेमी मुनीम के अवैध संबध थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसको और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में उसके बड़े बेटे रामनिवास ने देख लिया था. मुनीम को डर था कि बच्चा उसका ये राज किसी के सामने खेल न दे. इसीलिए उसने उसकी हत्या करने की रणनीति तैयार की.
इसे भी पढ़ें- मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने की वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी की मांग
ऐसे दिया घटना को अंजाम
प्लान के तहत मुनीम मासूम बच्चे को बहला-फुसला कर नहर के पास बम्बे पर ले गया. यहां उसने मासूम की पहले गला घोंटकर हत्या की और बाद में बांके से उसके सर को काट दिया. इसके बाद बच्चे का शव गांव के ही एक खेत में फेंक दिया.
जिम्मेदारों ने दी जानकारी
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई कपिल देव सिंह ने बताया कि 8 दिनों के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर अपराधी मुनीम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया गया है.