हरदोईः जिले में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस का हीरो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत महीने के अंत में अपने निर्धारित क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी अनुराग वत्स सम्मानित करते हैं. इस कार्यक्रम के तहत सब-इंस्पेक्टर पंकज और दो कॉन्स्टेबल को एसपी ने 'हीरो ऑफ द मंथ' के अवॉर्ड से सम्मानित किया.
अच्छे कार्य के लिए एसपी ने किया सम्मानित
इस कार्यक्रम के तहत एक महीने में अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का चयन किया जाता है. एक महीने तक अपने कार्य क्षेत्र में सबसे अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इन पुलिसकर्मियों में थाना लोनार में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार पंकज और सिपाही तेजवीर सिंह को दो मासूमों सहित तीन बच्चों की जान बचाने को लेकर 'हीरो ऑफ द मंथ' चुना गया है. आईजीआरएस में बेस्ट कार्य के लिए कांस्टेबल मुजम्मिल और राहुल कुमार को सम्मानित किया गया. विवेचनाओ के निस्तारण में थाना बिलग्राम के उपनिरीक्षक संजय सिंह और गैंगस्टर एक्ट में जब्ती की कार्रवाई के लिए हरपालपुर के थानाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव को हीरो ऑफ द मंथ चुना गया. एंटी रोमियो में बेस्ट कार्य करने के लिए महिला उपनिरीक्षक भावना भारद्वाज, अवैध शराब की सबसे अधिक बरामदगी के लिए माधौगंज थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद, कोतवाली बेनीगंज निरीक्षक राज करण शर्मा, बेस्ट कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए अमित कुमार, अपहर्ताओं की अधिक बरामदगी करने के लिए एसआई अजीम खान को भी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सम्मानित किया है.
सम्मान से पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा मनोबलः एसपी
पुलिस की इमेज सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पिछले महीने ही हीरो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस सम्मान का मकसद विभाग में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पहचान दिलाना है. एसपी अनुराग वत्स ने कहा कि इस सम्मान से पुलिसकर्मियों में अच्छे कार्य करने की इच्छा जागेगी.