हरदोईः पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में विगत लंबे समय से बाइक चोरी करने वाला एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपियों को गश्त के दौरान पकड़ा. गैंग के सदस्य किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
समीपवर्ती जिलों में भी करते थे चोरी
कोतवाली शहर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गैंग सिर्फ हरदोई में ही नहीं बल्कि जिले से सटे हुए अन्य जनपदों में भी चोरी व लूट जैसी तमाम वारदातों को अंजाम दे चुका है. हाल ही में इन शातिरों ने जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र से एक स्प्लेंडर प्लस और कोतवाली सिटी इलाके से एक स्प्लेंडर प्रो बाइकों पर हाथ साफ किया था
पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा
बाइकों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुटी थी. गश्त के दौरान सोमवार को पुलिस ने आरोपी विश्राम, प्रमोद व प्रदीप रद्देपुरवा रोड स्थित बच्चा जेल के पास से धरदबोचा. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं.
इस प्रकार के चोर गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए एसपी अनुराग वत्स ने एक सघन अभियान चलाया हुआ है. इस संबंध में उन्होंने पूर्व में ही आदेश दिए थे. उसी के तहत कोतवाली शहर की पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.विकास जयसवाल, सीओ सिटी