हरदोई: मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस युवक का नाम नितिन है जो स्थानीय थाना इलाके के मिल कॉलोनी का रहने वाला है. दरअसल फोन पर बात करते समय बाइक सवार लुटेरे एक युवक से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. पुलिस ने उनका पीछा करके लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा.
- हरदोई जिले में मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
- गौरव शर्मा नाम का युवक बाजार जा रहा था.
- दो युवक शातिराना अंदाज में उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
- पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया और शहर के अंदर घेराबंदी कर दी.
- पुलिस के द्वारा लुटेरों को रोकने के दौरान एक लुटेरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
- दूसरे लुटेरे नितिन को पुलिस ने रंगे हाथों मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया.