ETV Bharat / state

हरदोई : जाम से निपटने के लिए नगर पालिका ने तैयार की रणनीति - hardoi news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए गए थे, लेकिन नियमों के बावजूद भी लोग मनमानी करने से नहीं बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका ने रणनीति तैयार की है.

नॉन वेंडिंग जोन
नॉन वेंडिंग जोन
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:08 PM IST

हरदोई : जिले में जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए गए थे, जिससे कि जाम के झाम से निपटा जा सके. इन नियमों के बावजूद भी लोग मनमानी करने से नहीं बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते अब नगर पालिका ने अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित सफाई नायक के ऊपर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. साथ ही नॉन वेंडिंग में अतिक्रमण फैलाने वालों पर दोगुना जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हरदोई जिले में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिका परिषद ने शहरी इलाकों में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए थे. साथ ही नो पार्किंग के बोर्ड भी लाखों रुपयों की लागत से जगह-जगह लगवाए गए थे. वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन में जिले को बांटने का उद्देश्य भी जाम की समस्या से निजात पाना ही था. इसके तहत सड़क किनारे दुकानें और ठेले लगाने वालों के लिए वेंडिंग एरिया चिह्नित किया गया था. साथ ही मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजारों और सरकारी कार्यालयों आदि के आस-पास की जगहों को नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया गया था, लेकिन लोगों की मनमानी के आगे यह रणनीति महज कागजों में ही सिमटती नजर आ रही है. आज भी लोग मनमानी कर सड़क किनारे अतिक्रमण कर जाम की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं.

इस बारे में नगर पालिका के ईओ रविशंकर शुक्ला ने बताया कि नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए और जाम के झाम से निपटने के लिए ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. पटरी दुकानदारों और अन्य अतिक्रमण फैलाने वालों के साथ नॉन वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने वालों पर भी दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही संबंधित विभागों में जहां नियमों की अवहेलना पाई जाएगी, इसकी अब जिम्मेदारी वहां के सफाई नायक की होगी. इसे लेकर संबंधित पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई : जिले में जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए गए थे, जिससे कि जाम के झाम से निपटा जा सके. इन नियमों के बावजूद भी लोग मनमानी करने से नहीं बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते अब नगर पालिका ने अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित सफाई नायक के ऊपर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. साथ ही नॉन वेंडिंग में अतिक्रमण फैलाने वालों पर दोगुना जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हरदोई जिले में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिका परिषद ने शहरी इलाकों में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए थे. साथ ही नो पार्किंग के बोर्ड भी लाखों रुपयों की लागत से जगह-जगह लगवाए गए थे. वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन में जिले को बांटने का उद्देश्य भी जाम की समस्या से निजात पाना ही था. इसके तहत सड़क किनारे दुकानें और ठेले लगाने वालों के लिए वेंडिंग एरिया चिह्नित किया गया था. साथ ही मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजारों और सरकारी कार्यालयों आदि के आस-पास की जगहों को नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया गया था, लेकिन लोगों की मनमानी के आगे यह रणनीति महज कागजों में ही सिमटती नजर आ रही है. आज भी लोग मनमानी कर सड़क किनारे अतिक्रमण कर जाम की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं.

इस बारे में नगर पालिका के ईओ रविशंकर शुक्ला ने बताया कि नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए और जाम के झाम से निपटने के लिए ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. पटरी दुकानदारों और अन्य अतिक्रमण फैलाने वालों के साथ नॉन वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने वालों पर भी दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही संबंधित विभागों में जहां नियमों की अवहेलना पाई जाएगी, इसकी अब जिम्मेदारी वहां के सफाई नायक की होगी. इसे लेकर संबंधित पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.