हरदोई: जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समस्या का समाधान किया जाएगा. केंद्र प्रभारी मौके पर किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे और वेरिफिकेशन कराने के बाद उनका गेहूं खरीदेंगे. जिससे किसान आसानी से अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे और गेहूं खरीद में भी तेजी आएगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-02-center-byte-vis-up10014_19042020170427_1904f_1587296067_136.jpg)
किसानों को हो रही व्यवहारिक और तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. जिसके तहत जनपद में विभिन्न खरीद एजेंसियों के 98 सरकारी क्रय केंद्रों पर सीधे केंद्र प्रभारी की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत सत्यापन कराया जाता है.
सभी प्रक्रियाएं कुछ ही समय में खरीद केंद्र पर ही पूरी कर ली जाएंगी. जिससे किसानों का काफी समय भी बचेगा और उन्हें जटिल प्रक्रिया से गुजरना भी नहीं पड़ेगा. ऐसे में नियम के सरलीकरण होने के बाद किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.