ETV Bharat / state

हरदोई: किसानों को राहत, गेहूं क्रय केंद्रों पर होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - हरदोई गेहूं क्रय केंद्र

यूपी के हरदोई जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है. जिसके अंतर्गत गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए खरीद केंद्र पर ही इसकी व्यवस्था की गई है.

wheat purchasing center
गेहूं क्रय केंद्र
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:59 AM IST

हरदोई: जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समस्या का समाधान किया जाएगा. केंद्र प्रभारी मौके पर किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे और वेरिफिकेशन कराने के बाद उनका गेहूं खरीदेंगे. जिससे किसान आसानी से अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे और गेहूं खरीद में भी तेजी आएगी.

etv bharat
गेहूं क्रय केंद्र
दरअसल अभी तक किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था. जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी लगाई जाती थी. जिसके बाद क्षेत्र के एसडीएम की ओर से उसे सत्यापित किया जाता था और फिर सारी औपचारिकता निभाने के बाद किसान को सरकारी क्रय केंद्र से टोकन जारी होता था. जिसके बाद किसान अपना गेहूं बेच पाता था.

किसानों को हो रही व्यवहारिक और तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. जिसके तहत जनपद में विभिन्न खरीद एजेंसियों के 98 सरकारी क्रय केंद्रों पर सीधे केंद्र प्रभारी की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत सत्यापन कराया जाता है.

सभी प्रक्रियाएं कुछ ही समय में खरीद केंद्र पर ही पूरी कर ली जाएंगी. जिससे किसानों का काफी समय भी बचेगा और उन्हें जटिल प्रक्रिया से गुजरना भी नहीं पड़ेगा. ऐसे में नियम के सरलीकरण होने के बाद किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.


हरदोई: जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समस्या का समाधान किया जाएगा. केंद्र प्रभारी मौके पर किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे और वेरिफिकेशन कराने के बाद उनका गेहूं खरीदेंगे. जिससे किसान आसानी से अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे और गेहूं खरीद में भी तेजी आएगी.

etv bharat
गेहूं क्रय केंद्र
दरअसल अभी तक किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था. जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी लगाई जाती थी. जिसके बाद क्षेत्र के एसडीएम की ओर से उसे सत्यापित किया जाता था और फिर सारी औपचारिकता निभाने के बाद किसान को सरकारी क्रय केंद्र से टोकन जारी होता था. जिसके बाद किसान अपना गेहूं बेच पाता था.

किसानों को हो रही व्यवहारिक और तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. जिसके तहत जनपद में विभिन्न खरीद एजेंसियों के 98 सरकारी क्रय केंद्रों पर सीधे केंद्र प्रभारी की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत सत्यापन कराया जाता है.

सभी प्रक्रियाएं कुछ ही समय में खरीद केंद्र पर ही पूरी कर ली जाएंगी. जिससे किसानों का काफी समय भी बचेगा और उन्हें जटिल प्रक्रिया से गुजरना भी नहीं पड़ेगा. ऐसे में नियम के सरलीकरण होने के बाद किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.