हरदोई : जनपद में डीएम ने कलेक्ट्रेट में सोमवार को पशुआश्रय स्थलों, गोवंश संरक्षण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रधान समन्वय से टीम भावना से काम करें. गोशाला का संचालन व्यवस्थित ढंग से किया जाए और जहां पर अभी काम शेष है उसे जल्द पूरा करा लिया जाए.
इसे भी पढ़ें - गोरखपुरः राजा राम को मिली राजगद्दी, ADG ने उतारी आरती, राष्ट्रपति ने भेजा बधाई संदेश
डीएम ने कहा
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि गोशालाओं में ही गड्ढे खुदवा कर गोबर से खाद बनवाई जाएगी. वह पशु आश्रय स्थल के गोवंशों के लिए चारा उगाने के काम आएगा. साथ ही साथ उस गोबर के खाद की बिक्री से उपज भी होगी साथ ही सभी पशु आश्रय स्थलों के लिए चारे का प्रबंध किया जाएगा. जिले में वर्तमान समय में 75 पशु आश्रय स्थल संचालित हैं. 55 अन्य गोशालाओं का निर्माण चल रहा है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.