हरदोई: हैदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों की मौत को लेकर हरदोई की भाजपा विधायक ने मुठभेड़ को सही ठहराया है. साथ ही उन्होंने मुठभेड़ पर सवाल वाले उठाने वाले लोगों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जो पुलिस ने किया वह बिल्कुल सही था.
आज हमारा पूरा देश एक है. ऐसी घटनाओं पर कोई सवाल उठाता तो हमें लगता है कि वह लोग कैसे हैं. उनकी मानसिकता कैसी है. आज हमारे देश में समाज का कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जो इसकी निंदा कर रहा हो. सारे लोग एक हैं. देश में सब को एक होना चाहिये.
ये भी पढ़ें:- हैदराबाद एनकाउंटर: आजमगढ़ की महिलाओं ने किया समर्थन
मैंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को एक पत्र लिखा है कि हमारे प्राइवेट स्कूल हों या सरकारी स्कूल उनमें आत्मरक्षा के लिए एक सब्जेक्ट होना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य सब्जेक्ट होना चाहिए.
-रजनी तिवारी,भाजपा विधायक