हरदोई: जिले में डग्गामार बसों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरती है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 बसों को सीज कर दिया है. दरअसल, डग्गामार वाहनों के बेतरतीब खड़े होने के चलते आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा होती थी. साथ ही शहर में जाम की स्थिति भी बनी रहती थी, लिहाजा लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुलिस लाइन परिसर में डग्गामार बसों को खड़ा करवाया है. साथ ही उनके दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है.
हरदोई जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से शहर के घंटाघर रोड मार्ग पर छापेमारी की. आनन-फानन में कुछ बस चालक मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस और प्रशासन ने 25 डग्गामार बसों को सीज कर दिया है. इन सभी डग्गामार वाहनों को पुलिस लाइन परिसर में खड़ा करवाया गया है. साथ ही सभी बसों के रूट चार्ट और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बसों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही मूल दस्तावेज की जांच पड़ताल में जुटे हैं.
दरअसल, घंटाघर रोड पर डग्गामार वाहनों के खड़े होने की शिकायतें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को मिली थी, जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती थी और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अक्सर आए दिन जाम की वजह से और डग्गामार वाहनों की बेतरतीब खड़े होने के चलते कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, ऐसे में आम जनमानस को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान बसों को कब्जे में ले लिया है. बसों को कब्जे में लेने के बाद संबंधित अधिकारी बसों के निर्धारित रूट के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी के हरदोई का 'अनोखा मानव', जानिए पूरी कहानी