हरदोई: जिले में आरटीई के तहत 25 फीसदी तक गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला दिलाये जाने का प्रावधान है, लेकिन कुछ निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों को उनके हक से परे रखा जाता आया है. वर्तमान समय में कुछ विद्यालयों में बच्चों को दाखिले के नाम पर बरगलाया जा रहा है. इस तरफ न कोई जिम्मेदार ध्यान दे रहा है और न ही कोई जानकारी देना चाहता है. इन्हीं सब बातों के विरोध में गरीब बच्चों के परिजनों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया है. इसके साथ ही उनके बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला दिलाये जाने की मांग की.
परिजन अपने बच्चों को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर
- आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में 25 फीसदी तक गरीब बच्चों का दाखिला कानूनन अनिवार्य है.
- वर्तमान समय में कुछ विद्यालयों में बच्चों को दाखिले के नाम पर बरगलाया जा रहा है.
- अभिवावकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही निजी विद्यालयों पर दाखिला न दिए जाने का आरोप लगाया है.
- न्यू हाइट, कैम्ब्रिज, जय विद्या मंदिर, एलपीएस माधौगंज, ग्रेट इंडिया और लिटिल एंजिल सहित विद्यालयों का हाल कुछ ऐसा ही है.
- इन्हीं सब बातों के विरोध में गरीब बच्चों के परिजनों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया है.
- इसके साथ ही उनके बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला दिलाये जाने की मांग की
आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में 25 फीसदी तक गरीब बच्चों का दाखिला कानूनन अनिवार्य है, लेकिन हरदोई के न्यू हाइट, कैम्ब्रिज, जय विद्या मंदिर, एलपीएस माधौगंज, ग्रेट इंडिया व लिटिल एंजिल सहित अन्य तमाम विद्यालयों का हाल कुछ ऐसा ही है. इन विद्यालयों पर संगठन के लोगों ने बच्चों का दाखिला न लिए जाने का आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर पूर्व में भी जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपे जाने की बात प्रदर्शनकारियों ने कही.
-आनंद द्विवेदी, अध्यक्ष