हरदोई: जिले के हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी दवाई जलाए जाने का मामला सामने आया है. इन दवाओं को गड्ढे में डालकर गुपचुप तरीके से जलाया जा रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.
वैसे तो इस सरकारी अस्पताल में हमेशा मरीजों के लिए दवाइयों का टोटा बना रहता है, वहीं अस्पताल के स्टोर से निकाल कर दवाइयों को अस्पताल परिसर में ही गड्ढा खोदकर जलाने का काम किया जा रहा है. लगभग ढाई लाख की आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों को स्थानीय सीएससी से मिलने वाली दवाएं नहीं मिल पा रही हैं.
वहीं अस्पताल में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के आवासों के पीछे गड्ढे खोदकर कैल्शियम आयरन जैसी दवाओं को पेट्रोल डालकर जलाया जा रहा है. फिलहाल सरकारी दवाइयों के गड्ढे में जलाने की वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच करने और उचित कार्रवाई का आदेश दिया है.