हरदोई: जिले में एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि एंबुलेंस चालक ने अपने लाभ के लिए मरीज को लखनऊ के सरकारी ट्रामा सेंटर ना ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद परिजन शव लेकर सरकारी अस्पताल में धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों को पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सरकारी एंबुलेंस स्टाफ के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- बेहटा गोकुल थाना इलाके के पनौरा गांव के अर्जुन को बीमारी के चलते इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- जहां से डाक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया था. परिजन सरकारी एंबुलेंस से उसे लखनऊ लेकर गए.
- परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया था.
- सरकारी एंबुलेंस के स्टाफ ने उनके मरीज को सरकारी अस्पताल में न ले जाकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया.
- जहां इलाज के नाम पर उनसे धन उगाही भी की गई और मरीज की मौत भी हो गई.
- अर्जुन की मौत के बाद परिजन शव लेकर जिला अस्पताल आए और एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगाए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.