हरदोई: जिले कोतवाली निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है रिश्तेदार युवक ने शादी तय होने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब वह शादी से इनकार कर रहा है. पीड़िता के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
जिले के कोतवाली देहात इलाके के गांव निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता का आरोप है कि महिला की बहन की शादी भी उसी गांव में हुई है. पीड़िता के मुताबिक बहन का चचेरा देवर उसके घर आता जाता रहता था. इसी बीच लड़की के परिवारीजनों ने उसकी शादी युवक के साथ तय कर दी थी.
नौकरी लगने पर शादी से किया इनकार
इस दौरान शादी के नाम पर युवक ने दो सालों तक युवती का शारीरिक शोषण किया. युवक की नौकरी पुलिस विभाग में लग गई, जिसके बाद उसने लड़की और उसके परिजनों से दूरी बना ली और शादी से इनकार कर रहा है. लड़की के परिजनों ने जब युवक के परिजनों से बातचीत की और उनसे इस मामले में गुजारिश की लेकिन वे लोग नहीं माने और शादी से साफ इनकार कर दिया.
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी, संगठन के कामकाज की करेंगी समीक्षा
युवती ने अपने एक रिश्तेदार युवक पर शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष को सौंपी गई है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक