हरदोईः जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. हाल ही में लोनार थाना क्षेत्र में एक अधजला शव पाया गया था. इसकी शिनाख्त होने पर पता चला कि ये अधजला शव एक शातिर तार व ट्रांसफॉर्मर चोरी गैंग से ताल्लुख रखता है. इसके बाद पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही यह भी पता चला कि गैंग के साथ बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी भी जुड़े हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला
ट्रांसफॉर्मर से उतरते समय झुलसा था मृतक
हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के शारदा नहर पर बने बावन पुल के पास एक अधजला शव मिला था. कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त प्रकाश चंद्र के नाम से हुई. इसी के साथ पुलिस ने एक बड़ा खुलासा भी किया. पुलिस ने बताया कि ये प्रकाश चंद्र एक शातिर व बड़े चोर गैंग का ही सदस्य था. इसकी मृत्यु तब हुई जब ये व्यक्ति एक बिजली के खंबे से ट्रांसफॉर्मर उतारने में लगा था. एक लाइन को काटने के बाद ये मृतक दूसरी 11 हजार की एचटी लाइन को नहीं काट पाया और हाथ छू जाने से करंट की चपेट में आ गया. वह झुलसकर जमीन पर आ गिरा. ये चोर गैंग बिजली के तार व ट्रांसफार्मरों को चोरी करने का काम विगत लंबे समय से कर रहा था. जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर आठ लोगों पम्मू , रामसागर, शिव शंकर, आदेश, परमई, अजय, सत्यपाल व धनपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस तरह हुई घटना
प्रकाश चंद्र के जल जाने के बाद उसके साथियों को फंस जाने का डर लगा. तभी इन सभी अपराधियों ने रणनीति तैयार की और झुलसे हुए व्यक्ति के भाई शिवशंकर को इस बात की जानकारी दी. मृतक का भाई मौके पर मृतक की ही बाइक से वहां पहुंचा और उसे डाले में डालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया. वहां मृतक घोषित होने के बाद सभी आरोपी वापस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को ठिकाने लगाने की तरकीब खोजने लगे. किसी ने कहा कि इसे नहर में फेंक देते हैं तो किसी ने ऐसा करने से शव बरामद हो जाने की आशंका जताई. अंत में सभी ने शव को और उसकी बाइक को जलाने की रणनीति बनाई. इसके बाद बाइक के फ्यूल पाइप को खोलकर प्रकाश चंद्र व उसकी बाइक को जला दिया. जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जांच के बाद इस शव की शिनाख्त हुई और इसके अन्य साथियों का भी पर्दाफाश हुआ. इन सभी को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ भी की तब आरोपियों ने अपराध स्वीकारा. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 2 ट्रांसफार्मर, 54 किलो के तार का बंडल, एक 25 किलो के तार का बंडल, इन्स्युलेटर के साथ और एक डाला बरामद किया है.
बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी रडार पर
मामले की विधिवत जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड पम्मू जोकि एक हिस्ट्रीशीटर भी है, उसने जानकारी दी कि वो इन चोरी के ट्रांसफार्मरों को विद्युत विभाग की कार्यशाला में बेचते थे. इससे साफ है कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस गिरोह से ताल्लुख रखते हैं. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने कहा कि जांच जारी है.