हरदोई: लॉकडाउन होने से लोगों को खाद्यान नहीं उपलब्ध हो पा रहा था. अब सरकारी गल्ले की दुकानों से लोगों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा. कोटेदार जरूरतमंदों के घर भी राशन को पहुंचाएंगे.
जनपद में शासन के दिशा निर्देशानुसार सरकारी गल्ले की दुकानों पर बुधवार से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है. गांव में रहने वाले बेसहारा लोगों तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी, उन्हें अब इस तरह सहूलियत प्रदान की जाएगी.
बुधवार को जिले के नानकगंज झाले पर स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर आए ग्रामीणों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया. दुकानों पर लोगों के हाथ भी सैनिटाइजर से साफ कराने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए भी कहा गया.
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जो जरूरतमंद कोटे पर राशन लेने नहीं आ सकते हैं, उन्हें कोटेदार व यहां मौजूद अन्य जिम्मेदार लोग घर पर जाकर राशन उपलब्ध कराएंगे.