ETV Bharat / state

हरदोई में दो पक्षों के बीच मारपीट, 8 पर मुकदमा

हरदोई में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने प्रकरण में तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरदोई में दो पक्षों में मारपीट
हरदोई में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:25 AM IST

हरदोई: जिले के अतरौली थाना इलाके में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की महिला पर कोरोना होने की बात कहकर उसके ऊपर थूंक दिया, जिससे दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट की इस घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने प्रकरण में तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव.

महिला पर कोरोना कहकर थूका
मारपीट का मामला जिले के थाना अतरौली इलाके के काशीपुर बहेरिया गांव का है. जहां रहने वाली लज्जावती ने तहरीर में आरोप लगाया कि वो अपने दरवाजे पर बैठी थी. उसी समय पड़ोसी शिवानी ने कोरोना का हवाला देकर उस पर थूंक दिया. विरोध करने पर आरोपी शिवानी पक्ष के रामखेलावन, राजेश, सुशील, विजयपाल, केशनपाल, रामलखन और भैयालाल ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई. वहीं लज्जावती को बचाने दौड़े पुत्र मुकेश, पौत्र रवि और भतीजे प्रमोद को भी पीट दिया, जिससे चारों घायल हो गए. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मारपीट सहित बलवा का मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, खुलेआम लहराए गए हथियार

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

हरदोई: जिले के अतरौली थाना इलाके में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की महिला पर कोरोना होने की बात कहकर उसके ऊपर थूंक दिया, जिससे दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट की इस घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने प्रकरण में तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव.

महिला पर कोरोना कहकर थूका
मारपीट का मामला जिले के थाना अतरौली इलाके के काशीपुर बहेरिया गांव का है. जहां रहने वाली लज्जावती ने तहरीर में आरोप लगाया कि वो अपने दरवाजे पर बैठी थी. उसी समय पड़ोसी शिवानी ने कोरोना का हवाला देकर उस पर थूंक दिया. विरोध करने पर आरोपी शिवानी पक्ष के रामखेलावन, राजेश, सुशील, विजयपाल, केशनपाल, रामलखन और भैयालाल ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई. वहीं लज्जावती को बचाने दौड़े पुत्र मुकेश, पौत्र रवि और भतीजे प्रमोद को भी पीट दिया, जिससे चारों घायल हो गए. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मारपीट सहित बलवा का मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, खुलेआम लहराए गए हथियार

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.