हरदोईः जिले में जमीन के एक छोटे से हिस्से को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे परिवार के 4 लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. घटना में घायल चारों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उपचार के दौरान पिटाई से घायल हुए एक 65 साल के नेत्रहीन वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये था विवाद
हरदोई जिले में कोतवाली देहात थाना इलाके के नीर गांव के रहने वाले मुन्ने अंसारी ने अपने पड़ोस में जमीन खरीदी थी. जमीन को लेकर उनका अपने पड़ोसी शेर सिंह और उनके परिवार से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते रविवार रात दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. आरोप है कि उसके बाद शेर सिंह और उसके परिवार के लोगों ने मुन्ने अंसारी और उसके परिवार के 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीटा. पिटाई से घायल चारों लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोमवार को 65 साल के नेत्रहीन मुन्ने अंसारी की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये बोले अधिकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीर गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसमें एक ही पक्ष के 4 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उपचार के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.