हरदोई: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा जिले की बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-कन्नौज मार्ग पर परसोला के निकट हुआ. जहां एक कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही दो बाइक को टक्कर मारते हुए पोल को तोड़ते हुए खेतों में चली गई. इस हादसे में बाइक सवार माधौगंज के फत्तेपुर निवासी सुशील (10), रोहित (15), विमलेश(16) तथा सुखवेंद्र (17) घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. जहां पर चिकित्सक ने सुशील और विमलेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल सुखवेंद्र और रोहित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
होमगार्ड की पत्नी व मां की मौत
दूसरी घटना थाना बेनीगंज क्षेत्र की है, जहां बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरगदियापुर निवासी रामनिवास होमगार्ड हैं. परिवारजनों ने बताया कि रामनिवास के साढू अहिरोरी के सेहरमऊ निवासी छेदीलाल की मौत हो गई थी, जिसके चलते रामनिवास अपनी पत्नी रेखारानी और मां रामसुधा के साथ गए थे. वहां से वापस घर आते समय हरदोई-प्रतापनगर मार्ग पर नयागांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए.
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और घटना की जानकारी परिवारवालों को दी. अस्पताल में डॉक्टर ने रेखारानी को मृत घोषित कर दिया और रामसुधा व रामनिवास की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रामसुधा ने भी दम तोड़ दिया. वहीं रामनिवास का लखनऊ में इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो बालकों समेत चार लोगों की मौत हुई है. पहली घटना में बाइक सवार दो बालकों की और दूसरी घटना में होमगार्ड की मां और पत्नी की मौत हुई है. उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.