हरदोई: जिले में एक पूर्व प्रधान को पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. घर में घुसकर महिलाओं से अश्लील हरकत कर रहे पूर्व प्रधान को पड़ोसियों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
महिला से कर रहा था पूर्व प्रधान
घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी करने का यह मामला जिले के थाना अरवल इलाके का है, जहां राम रहीश दो बार गांव का प्रधान रह चुका है जबकि वर्तमान में उसकी मां ग्राम प्रधान है. बताया जा रहा है कि बीती रात राम रहीश गांव में एक घर में घुस गया और महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा. शोर मचाने पर महिलाओं और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की और मामले की खबर इलाकाई पुलिस को दी.
पुलिस भेज रही जेल
पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर वह गांव के लोगों को परेशान करता था और कोई उसका विरोध भी नहीं कर पाता था, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने साहस दिखाया और उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर इलाकाई पुलिस अब उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना अरवल इलाके के एक गांव में प्रधान पुत्र रामरहीश एक घर में घुस गया था और महिलाओं से अश्लील हरकत कर रहा था. अश्लील हरकत करते समय उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले में आरोपी प्रधान पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.