हरदोई: जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार दोगुना पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले जो पौधे रोपित करने का लक्ष्य 22 लाख के आसपास था उसे इस वर्ष बढ़ाकर 44 लाख 65 हजार के आसपास कर दिया गया है. हरदोई वन विभाग ने इस लक्ष्य को समयावधि से पहले ही पूरा किये जाने का दावा किया है. जिला वन अधिकारी ने इस बार 44 लाख पौधों को स्वतंत्रता दिवस तक पूरा करने की बात कही है.
15 अगस्त से पहले रोपित होंगे 44 लाख पौधे
- हरदोई जिले में इस वर्ष 44 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जाने हैं.
- पिछले साल की अपेक्षा ये लक्ष्य इस बार दोगुना हैं.
- इस लक्ष्य को पूरा किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक है.
- जिले के डीएफओ राकेश चंद्रा ने इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक ही पूरा किये जाने का दावा किया है.
इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूर्ण रूप से पूरा किये जाना है व शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. अगर बारिश अच्छे से हुई तो किसान पापुलर आदि लगाने के इछुक होंगे. वहीं फलदार पौधे भी अधिक संख्या में लगाने का प्रयास रहेगा.वन विभाग की 15 नर्सरियों में आज की तारीख में करीब 50 लाख पौधे मौजूद हैं. इन सभी को लगाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दिया गया है और गड्ढा खुदाई आदि का काम होना भी शुरू हो गया है.
- राकेश चंद्रा, डीएफओ, हरदोई