ETV Bharat / state

हरदोई: वन विभाग का दावा, समयावधि से पहले लक्ष्य से ज्यादा लगेंगे पौधे - forest department said that before planting time more plants will be planted more than target in hardoi

जिले में वन विभाग ने दावा किया है कि इस बार समयावधि से पहले और पिछले साल की अपेक्षा लक्ष्य से ज्यादा पौधे रोपित किये जाएंगे. इसके लिये रणनीतियां बनना और गड्ढा खुदाई आदि का काम होना भी शुरू हो गया है.

समयावधि से पहले लक्ष्य से ज्यादा रोपित होंगे पौधे.
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:38 PM IST

हरदोई: जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार दोगुना पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले जो पौधे रोपित करने का लक्ष्य 22 लाख के आसपास था उसे इस वर्ष बढ़ाकर 44 लाख 65 हजार के आसपास कर दिया गया है. हरदोई वन विभाग ने इस लक्ष्य को समयावधि से पहले ही पूरा किये जाने का दावा किया है. जिला वन अधिकारी ने इस बार 44 लाख पौधों को स्वतंत्रता दिवस तक पूरा करने की बात कही है.

समयावधि से पहले लक्ष्य से ज्यादा रोपित होंगे पौधे.

15 अगस्त से पहले रोपित होंगे 44 लाख पौधे

  • हरदोई जिले में इस वर्ष 44 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जाने हैं.
  • पिछले साल की अपेक्षा ये लक्ष्य इस बार दोगुना हैं.
  • इस लक्ष्य को पूरा किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक है.
  • जिले के डीएफओ राकेश चंद्रा ने इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक ही पूरा किये जाने का दावा किया है.

इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूर्ण रूप से पूरा किये जाना है व शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. अगर बारिश अच्छे से हुई तो किसान पापुलर आदि लगाने के इछुक होंगे. वहीं फलदार पौधे भी अधिक संख्या में लगाने का प्रयास रहेगा.वन विभाग की 15 नर्सरियों में आज की तारीख में करीब 50 लाख पौधे मौजूद हैं. इन सभी को लगाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दिया गया है और गड्ढा खुदाई आदि का काम होना भी शुरू हो गया है.

- राकेश चंद्रा, डीएफओ, हरदोई

हरदोई: जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार दोगुना पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले जो पौधे रोपित करने का लक्ष्य 22 लाख के आसपास था उसे इस वर्ष बढ़ाकर 44 लाख 65 हजार के आसपास कर दिया गया है. हरदोई वन विभाग ने इस लक्ष्य को समयावधि से पहले ही पूरा किये जाने का दावा किया है. जिला वन अधिकारी ने इस बार 44 लाख पौधों को स्वतंत्रता दिवस तक पूरा करने की बात कही है.

समयावधि से पहले लक्ष्य से ज्यादा रोपित होंगे पौधे.

15 अगस्त से पहले रोपित होंगे 44 लाख पौधे

  • हरदोई जिले में इस वर्ष 44 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जाने हैं.
  • पिछले साल की अपेक्षा ये लक्ष्य इस बार दोगुना हैं.
  • इस लक्ष्य को पूरा किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक है.
  • जिले के डीएफओ राकेश चंद्रा ने इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक ही पूरा किये जाने का दावा किया है.

इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूर्ण रूप से पूरा किये जाना है व शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. अगर बारिश अच्छे से हुई तो किसान पापुलर आदि लगाने के इछुक होंगे. वहीं फलदार पौधे भी अधिक संख्या में लगाने का प्रयास रहेगा.वन विभाग की 15 नर्सरियों में आज की तारीख में करीब 50 लाख पौधे मौजूद हैं. इन सभी को लगाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दिया गया है और गड्ढा खुदाई आदि का काम होना भी शुरू हो गया है.

- राकेश चंद्रा, डीएफओ, हरदोई

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर---- हरदोई जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार दोगुना पौध रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में जो लक्ष्य 22 लाख के आसपास कथा उसे इस वर्ष बढ़ाकर 44 लाख 65 हज़ार के आसपास कर दिया गया है।वहीं इस बार इस लक्ष्य को समयावधि से पहले ही पूरा किये जाने का दावा भी हरदोई वन विभाग ने थोक दिया है।जिला वन अधिकारी ने इस बार 44 लाख पौधों को गणतंत्र दिवस तक पूरा करने की बात कही है।इतना ही नहीं उन्होंने निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित किये जाने का दावा भी पेश किया है।एक तरफ पिछले वर्ष जहां अन्य जिलों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में लोहे के चने चबाने पैड गए थे तो हरदोई जिले में लक्ष्य को समयावधि के अंदर ही भली भांति पूरा कर लिया गया था।वहीं इस वर्ष के दोगुने लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूरा कर देने की बात वन विभाग ने कही है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले को इस वर्ष 44 लाख से अधिक पौधे रोपित करने हैं।इस लक्ष्य को पूरा किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक कि है।लेकिन जिले के डीएफओ राकेश चंद्रा ने इस लक्ष्य को 15 अगस्त तक ही पूरा किये जाने का दावा ठोका है और तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।वहीं निर्धारित समयावधि तक लक्ष्य से बढ़कर पौध रोपित किये जाने की बात भी कही है।इसमें दोहराए इस लिए नहीं किया जा सकता क्योंकि पूर्व के लक्ष्य से भी 3 लाख अधिक पौधे हरदोई में रोपित किये गए थे।वहीं पौधों की जिओ टैगिंग में भी जिला पूरे प्रदेश में दसवें स्थान पर है।देखने वाली बात ये होगी कि पूर्व में जब 22 लाख पौधे 15 अगस्त तक नहीं रोपित किये जा सके थे तो 44 लाख से अधिक का लक्ष्य समयावधि से पहले और इतने कम समय में कैसे पूरा किया जाएगा।हालांकि जिम्मेदार इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--पूरे प्रदेश में 22 करोड़ तो जिले 44 लाख 46 हज़ार के आस पास पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिस क्रम में हरदोई वन विभाग को 11 लाख से अधिक तो अन्य कार्यदायी विभागों को 33 लाख से अधिक का लक्ष्य आबंटित किया गया है।जिला वन अधिकारी राकेश चंद्रा ने इस लक्ष्य को 15 अगस्त यानी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्ण रूप से पूरा किये जाने व शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक लक्ष्य से ज्यादा पौधे लगाने की बात कही है।उन्होंने कहा कि अगर बारिश अच्छे से हुई तो किसान पापुलर आदि लगाने के इछुक होंगे। वहीं फलदार पौधे भी अधिक संख्या में लगाने का प्रयास रहेगा।कहा कि वन विभाग की 15 नर्सरियों में आज की तारीख में करीब 50 लाख पौधे मौजूद हैं।इन सभी को लगाने का प्रयास वन विभाग ने करने की बात कही है।जिसके लिए रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दिया गया है और गड्ढा खुदाई आदि का काम होना भी शुरू हो गया है।विधिवत जानकारी से जिम्मेदारों ने अवगत कराया।

बाईट--राकेश चंद्रा--डीएफओ हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.