हरदोई: सोमवार देर रात भीषण हरदोई में सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. ये सड़क हादसा हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास हुआ. यहां सोमवार रात 10 बजे कार अनियंत्रित हो गयी और इसके बाद पेड़ से टकरा गई. इस सड़क हादसे में चार साल के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
-
#WATCH | Hardoi, UP: Five people of the same family died when their vehicle lost control on the Bilhaur-Katra highway and hit a tree.
— ANI (@ANI) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Durgesh Kumar Singh (SP, Hardoi) says, "A total of four persons and a four-year-old child were going from Barakanth village to Nayagaon in a… pic.twitter.com/fBfUG0FkGV
">#WATCH | Hardoi, UP: Five people of the same family died when their vehicle lost control on the Bilhaur-Katra highway and hit a tree.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Durgesh Kumar Singh (SP, Hardoi) says, "A total of four persons and a four-year-old child were going from Barakanth village to Nayagaon in a… pic.twitter.com/fBfUG0FkGV#WATCH | Hardoi, UP: Five people of the same family died when their vehicle lost control on the Bilhaur-Katra highway and hit a tree.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Durgesh Kumar Singh (SP, Hardoi) says, "A total of four persons and a four-year-old child were going from Barakanth village to Nayagaon in a… pic.twitter.com/fBfUG0FkGV
मारे गये सभी लोग पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक, एएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना स्थल पर कार में मिले मोबाइल की सहायता से परिजनों को हरदोई में सड़क हादसा (Hardoi Road Accident) होने की जानकारी दी गई. इस सड़क हादसे में मुकेश, उसके 4 साल के बेटे बल्लू, होशियार, राजाराम और मनोज की मौत हो गई.
हरदोई एसपी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि कुल चार लोग और एक चार साल का बच्चा कार में बराकंठ गांव से नयागांव जा रहे थे. रास्ते में उनके वाहन का नियंत्रण खो गया और कार एक पेड़ से टकरा गयी. उन सभी को अस्पताल लाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गयी है.