हरदोईः मतदान केंद्र पर मतपेटी में पानी डालने का प्रयास करने पर हुए विवाद के बाद पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मतपेटी में पानी डालने के प्रयास के बाद दो पक्षों में झड़प हुई थी. मौके पर एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा था. ग्रामीणों ने पथराव और मारपीट की थी. हमले में एडिशनल एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
मतपेटी में पानी डालने का प्रयास
15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के दौरान पाली थाना क्षेत्र के अतरजी मतदान केंद्र पर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे राजेंद्र वर्मा और उसके साथियों ने मतपेटी में पानी डालने का प्रयास किया था. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया था. मामले की सूचना के बाद एडिशनल एसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. राजेंद्र वर्मा के मतपेटी में पानी डालने के प्रयास की बात पता चलने पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव बेगराजपुर में घुसने का प्रयास किया, जिसपर राजेंद्र वर्मा और उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया था.
इन लोगों पर FIR दर्ज
हमले में एडिशनल एसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह के हांथ की दो उंगलियां कट गईं, जबकि आरक्षी कपिल कुमार और अमित राज, सब इंस्पेक्टर बनारसी लाल गुप्ता, पीएसी के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह और नकुल मौर्या घायल हो गए थे. पुलिस पार्टी पर हमले के इस मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने वाले आरोपी राजेंद्र वर्मा उसके बेटे मलखान, गांव के राजेश वर्मा, अवनीश, विपिन, गोविंद, पंचम वर्मा, उमेश वर्मा, हंसराज वर्मा और अवधेश राज वर्मा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना मरीज को सांस लेने में थी तकलीफ, खून से लथपथ मिला शव
इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
पुलिस ने इस मामले में धारा 307, 333, 353, 504, 506 और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत उक्त नामजद 10 आरोपियों समेत 50 अज्ञात पुरुष और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
थाना पाली के अतरजी गांव में मतदान केंद्र पर मतपेटी में पानी डालने के प्रयास की सूचना के बाद एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल उपद्रवियों को रोकने के लिए पहुंचा था. इस दौरान उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें एडिशनल एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय की तहरीर पर 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-अनिल कुमार यादव, एएसपी पूर्वी