ETV Bharat / state

हरदोई: आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के राशन के गबन का आरोप है. पुलिस ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 3:09 AM IST

हरदोई: जिले में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के राशन के गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि गोदाम प्रभारी ने गरीबों को वितरित होने वाले राशन में कोटेदारों को राशन कम दिया और कागजों पर राशन ज्यादा चढ़ाया है. जिला प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला हरदोई जिले के आवश्यक वस्तु निगम के शाहाबाद गोदाम का है.
  • जिला प्रबंधक ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ 34 लाख 24 हजार 855 रुपये के राशन के गबन का मामला दर्ज कराया है.
  • आरोप है कि तत्कालीन गोदाम प्रभारी नागेश्वर पाठक कोटेदारों को कम राशन देते थे और रिसीविंग अधिक राशन की कराई जाती थी.
  • इस मामले की शिकायत के बाद नागेश्वर पाठक को हटाकर दूसरे गोदाम प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई.
  • जांच में पाया गया कि नागेश्वर पाठक ने गोदाम प्रभारी रहते हुए एपीएल और बीपीएल योजना के तहत स्टॉक में अधिक राशन बताया.
  • मिलान कराने पर जिला प्रबंधक को 317 क्विंटल चावल 970 क्विंटल गेहूं स्टाक में कम पाया गया, जिसकी कीमत 34 लाख 24 हजार आठ सौ 55 रुपए है.
  • इस मामले में तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया है.

हरदोई: जिले में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के राशन के गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि गोदाम प्रभारी ने गरीबों को वितरित होने वाले राशन में कोटेदारों को राशन कम दिया और कागजों पर राशन ज्यादा चढ़ाया है. जिला प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला हरदोई जिले के आवश्यक वस्तु निगम के शाहाबाद गोदाम का है.
  • जिला प्रबंधक ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ 34 लाख 24 हजार 855 रुपये के राशन के गबन का मामला दर्ज कराया है.
  • आरोप है कि तत्कालीन गोदाम प्रभारी नागेश्वर पाठक कोटेदारों को कम राशन देते थे और रिसीविंग अधिक राशन की कराई जाती थी.
  • इस मामले की शिकायत के बाद नागेश्वर पाठक को हटाकर दूसरे गोदाम प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई.
  • जांच में पाया गया कि नागेश्वर पाठक ने गोदाम प्रभारी रहते हुए एपीएल और बीपीएल योजना के तहत स्टॉक में अधिक राशन बताया.
  • मिलान कराने पर जिला प्रबंधक को 317 क्विंटल चावल 970 क्विंटल गेहूं स्टाक में कम पाया गया, जिसकी कीमत 34 लाख 24 हजार आठ सौ 55 रुपए है.
  • इस मामले में तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया है.
Intro:एंकर--यूपी के हरदोई में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के राशन के गबन का आरोप लगा है जिला प्रबंधक ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया है आरोप है कि गोदाम प्रभारी ने गरीबों को वितरित होने वाले राशन में कोटेदारों को राशन कम दिया और कार्यों पर राशन ज्यादा चढ़ाया और लाखों रुपए का राशन का गबन कर लिया जिला प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।Body:Vo--राशन वितरण प्रणाली में गबन का मामला हरदोई जिले के आवश्यक वस्तु निगम के शाहाबाद गोदाम का है जहां जिला प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी नागेश्वर पाठक के खिलाफ 34 लाख 24 हजार 855 रुपए के राशन के गबन का मामला दर्ज कराया है।आरोप है कि आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी रहते हुए तत्कालीन गोदाम प्रभारी नागेश्वर पाठक कोटेदारों को कम राशन देते थे और रिसीविंग अधिक राशन की कराई जाती थी इस मामले की शिकायत के बाद नागेश्वर पाठक को हटाकर दूसरे गोदाम प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई नागेश्वर पाठक को लेकर की गई शिकायत की जब जांच कराई गई तो पाया गया कि नागेश्वर पाठक ने गोदाम प्रभारी रहते हुए एपीएल व बीपीएल योजना के तहत स्टॉक में अधिक राशन बताया पर मिलान कराने पर जिला प्रबंधक को 317 कुंतल चावल 970 कुंटल गेहूं स्टाक में कम पाया गया इसकी कीमत 34 लाख 24 हजार आठ सौ 55 रुपए है गबन के इस मामले में तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया है इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोदाम प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट--त्रिगुण बिशेन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोईConclusion:Voc--इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि आवश्यक वस्तु निगम के जिला प्रबंधक के द्वारा तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ 34 लाख रुपयों के राशन के गबन का मामला कोतवाली शाहाबाद में दर्ज कराया गया है इस मामले में आरोपी गोदाम प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.