हरदोई: जिले में इस दौरान फर्जी शिक्षकों की खोज करने के लिए निदेशालय स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिस क्रम में जिले में भी ऐसे शिक्षकों की धड़-पकड़ करने के अभियान ने तेजी पकड़ ली है. वहीं इस कार्रवाई से जिम्मेदारों में हड़बड़ी भी मची हुई है. दरअसल, ये वो शिक्षक हैं जो फर्जी प्रमाण पत्र हासिल कर शिक्षक बने बैठे हैं. बीएसए ने टीमें गठित कर अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसके चलते अभी तक सैकड़ों शिक्षकों को पकड़ा जा चुका है.
122 फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज
- हरदोई जिले में फर्जी शिक्षकों के ऊपर नकेल कसने के लिए निदेशालय स्तर से बेसिक शिक्षा विभाग हरदोई को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
- तीन दिनों के अंदर बीएसए हेमंत राव से आख्या तलब किए जाने के आदेश दिए गए हैं.
- इसको लेकर जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
- वहीं विभागीय जांच में अभी तक करीब 187 शिक्षक प्रकाश में आए हैं.
- इनमें से 171 को बर्खास्त कर 16 को नोटिस जारी किया गया है.
- वहीं करीब 122 फर्जी शिक्षकों के ऊपर FIR दर्ज की जा चुकी है.
हालांकि अभी भी जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कागजी कार्रवाई कर मामलों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. बेसिक शिक्षा सचिव रूबी सिंह के सख्त निर्देशों के बाद जिले के जिम्मेदारों में खलबली मची है.
ऐसे मिले फर्जी शिक्षक
- 72 हजार भर्ती में 32 बर्खास्त और इनके ऊपर एफआईआर दर्ज.
- 10 हजार भर्ती में 56 बर्खास्त और इनके ऊपर एफआईआर दर्ज.
- विशिष्ट बीटीसी 2004 के 30 बर्खास्त और 24 के ऊपर एफआईआर दर्ज.
- विशिष्ट बीटीसी 2007 के सात शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है.
- प्रशिक्षुओं में से तीन को बर्खास्त किया गया है.
- विज्ञान और गणित के 15 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है.
फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसने और इन्हें पकड़ने के लिए अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं. वहीं जिले के सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन भी जारी है, जिससे इनकी धड़-पकड़ कर इनके ऊपर कार्रवाई की जा सके.
-हेमंत राव, बीएसए