हरदोई : जिले के एक अस्पताल में 50 साल के एक शख्स की तकलीफ का राज़ जानने के बाद डॉक्टर भी हैरत में रह गये. पेट में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने पहले हर्निया की शिकायत बताते हुए इसके लिये ऑपरेशन की बात कही. डॉक्टर ने जब मरीज मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया तो उसके पेट में बच्चेदानी और टेस्टिस दोनों दिखाई पड़े.
डॉक्टर के मुताबिक इस बीमारी को परसिस्टेंट म्यूलरियन दत्त सिंड्रोम कहा जाता है. यह बहुत ही रेयर बीमारी है. करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद 50 वर्षीय मरीज के पेट से बच्चेदानी और महिला प्रजनन अंगों को निकाल दिया गया.
ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में अब सुधार है. डॉक्टर का यह भी कहना है कि ऑपरेशन के बाद उनके जीवन पर इसका कोई भी खराब प्रभाव नहीं पड़ने वाला. जल्द ही मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.