ETV Bharat / state

हैरतअंगेज : हर्निया का ऑपरेशन कराने पहुंचे शख्स के अंदर निकली बच्चेदानी, डॉक्टर भी हैरान - हरदोई न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स की बीमारी ने चिकित्सा जगत को भी हैरत में डाल दिया. 50 साल का एक शख्स जब हर्निया का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके पेट के अंदर महिला अंग भी मौजूद थे.

सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय, हरदोई
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 11:27 PM IST

हरदोई : जिले के एक अस्पताल में 50 साल के एक शख्स की तकलीफ का राज़ जानने के बाद डॉक्टर भी हैरत में रह गये. पेट में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने पहले हर्निया की शिकायत बताते हुए इसके लिये ऑपरेशन की बात कही. डॉक्टर ने जब मरीज मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया तो उसके पेट में बच्चेदानी और टेस्टिस दोनों दिखाई पड़े.

सर्जन ने दी पूरी जानकारी

डॉक्टर के मुताबिक इस बीमारी को परसिस्टेंट म्यूलरियन दत्त सिंड्रोम कहा जाता है. यह बहुत ही रेयर बीमारी है. करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद 50 वर्षीय मरीज के पेट से बच्चेदानी और महिला प्रजनन अंगों को निकाल दिया गया.

ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में अब सुधार है. डॉक्टर का यह भी कहना है कि ऑपरेशन के बाद उनके जीवन पर इसका कोई भी खराब प्रभाव नहीं पड़ने वाला. जल्द ही मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

हरदोई : जिले के एक अस्पताल में 50 साल के एक शख्स की तकलीफ का राज़ जानने के बाद डॉक्टर भी हैरत में रह गये. पेट में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने पहले हर्निया की शिकायत बताते हुए इसके लिये ऑपरेशन की बात कही. डॉक्टर ने जब मरीज मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया तो उसके पेट में बच्चेदानी और टेस्टिस दोनों दिखाई पड़े.

सर्जन ने दी पूरी जानकारी

डॉक्टर के मुताबिक इस बीमारी को परसिस्टेंट म्यूलरियन दत्त सिंड्रोम कहा जाता है. यह बहुत ही रेयर बीमारी है. करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद 50 वर्षीय मरीज के पेट से बच्चेदानी और महिला प्रजनन अंगों को निकाल दिया गया.

ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में अब सुधार है. डॉक्टर का यह भी कहना है कि ऑपरेशन के बाद उनके जीवन पर इसका कोई भी खराब प्रभाव नहीं पड़ने वाला. जल्द ही मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग-- कुदरत का हैरतअंगेज करिश्मा ,50 साल के व्यक्ति के पेट से निकली महिला प्रजनन अंग बच्चेदानी, डॉक्टर बोले पहली बार देखा ऐसा

एंकर-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चिकित्सा जगत को हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जहां हर्निया का ऑपरेशन कराने आए 50 साल के व्यक्ति के पेट में डॉक्टरों को महिला प्रजनन अंग बच्चेदानी नजर आई यह आर्गन सिर्फ महिलाओं में ही होते हैं लेकिन इस व्यक्ति के पेट में यह महिला आर्गन पाए गए इसके पेट में महिलाओं के बच्चेदानी होने का पता तब चला जब उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया तब उसके शरीर में मौजूद महिलाओं के अंगों का पता चला इसके बाद डाक्टरों की टीम ने उनका सुरक्षित आपरेशन करने के बाद पेट में मौजूद महिला अंगों को निकाल दिया डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा केस उन्होंने पहली बार देखा है इससे पहले 1939 में इस तरह का रेयरेस्ट केस रिपोर्ट किया गया था।


Body:vo- हरदोई जिले के सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय में भर्ती 50 साल के शरीफ अली का मामला चिकित्सा जगत के इतिहास में अपने आप में अनोखा है दरअसल शरीफ के पेट में दर्द होने के कारण हर्निया का ऑपरेशन कराने वह इस चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर विनीत वर्मा के पास पहुंचे थे हर्निया के ऑपरेशन के दौरान डॉ विनीत वर्मा ने जब उनके पेट का अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टर यह देखकर हैरान रह गए कि उनके पेट में महिलाओं की बच्चेदानी और टेस्टिस दोनों ही दिखाई पड़े डॉक्टरों के मुताबिक इसे परसिस्टेंट म्यूलरियन दत्त सिंड्रोम नामक बीमारी कहते हैं जो बहुत रेयर बीमारी है डॉक्टर के मुताबिक उनकी अपनी सर्जरी लाइफ में यह पहला केस है इससे पहले इसी टाइप का केस 1939 में पहला केस मीडिया रिपोर्ट में आया था डॉक्टर के मुताबिक इस केस को ऑपरेट करना काफी मुश्किल एक्सपीरियंस का रहा लेकिन उसके बाद भी करीब 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद 50 साल के पुरुष शरीफ अली के पेट से बच्चे दानी महिला प्रजनन अंगों को निकाल दिया गया है और उसके टेस्टिस सेव किए गए हैं ऑपरेशन के बाद उसका शरीर स्वस्थ हैं और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी लाइफस्टाइल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


Conclusion:voc- अपने पेट में महिला प्रजनन अंगों को रखने वाले टोडरपुर के शरीफ अली तीन बेटियों के पिता हैं और उनके मुताबिक उन को पेट में काफी तेज दर्द हुआ करता था जिसके बाद उन्होंने पहले अपने गांव में दवा ली लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ तो घरवाले उनको अस्पताल लाए जहां उन्होंने डॉक्टरों को अपनी बीमारी बताई लेकिन जब डॉक्टरों ने उनका अल्ट्रासाउंड किया तब डाक्टरों को उनकी इस बीमारी का पता चला जिसके बाद डाक्टरों ने इनका ऑपरेशन किया फिलहाल शरीफ अली को ऑपरेशन के बाद लाभ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.