ETV Bharat / state

हमीरपुर: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव

हरदोई जिले में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे किसानों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं व मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया.

hamirpur news
किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:30 PM IST

हरदोई: जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अचानक सैकड़ों किसानों ने घेराव कर तमाम मांगों को लेकर जमकर नारे बाजी की. इस दौरान किसानों ने अपना आक्रोश भी व्यक्त किया. प्रदर्शनकर्ताओं ने किसानों पर फर्जी मुकदमें लिखे जाने से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने जैसी तमाम मांगो को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा.

भाकियू ने किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जमकर पहले पुलिस कार्यालय बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की व मुख्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश जताया. लामबंद हुए इन सैकड़ों किसानों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इनकी मुख्य मांग भाकियू के जिला सचिव राजेश कश्यप के ऊपर हाल ही में दर्ज किए गए मुकदमें को वापस लेने की रही. किसानों ने इनके ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को फर्जी करार दिया व राजनेताओं के दबाव डालने पर भाकियू जिला सचिव के ऊपर मुकदमा लिखे जाने जैसे आरोप लगाए.

कई मांगों को लेकर किसान हुए लामबंद
इसी के साथ ओलावृष्टि से किसान की बर्बर हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने, सवायजपुर मार्ग पर बावन चौराहे से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने, विकास भवन में पूर्व की भांति किसान गोष्ठी शुरू कराए जाने, सरकारी चारागाह की जमीनों से अवैध कब्जा हटवाए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर किसान लामबंद हुए. इसी के साथ ही भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने डीजल के दामों में वृद्धि से जिले के 80 फीसदी किसानों को हुई परेशान के कारण इन दामों में हुई वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग भी की.

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष समर सिंह ने कहा की अगर जल्द ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी किसान भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे और अगर फिर भी उनकी नहीं सुनी गई तो किसानों को अपने हाथों में लाठी और डंडे लेकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के प्रति सावधानी नहीं बरती. बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर सैकड़ों किसान एक घंटे तक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रहे और नियमों की अवहेलना करते नजर आए.

हरदोई: जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अचानक सैकड़ों किसानों ने घेराव कर तमाम मांगों को लेकर जमकर नारे बाजी की. इस दौरान किसानों ने अपना आक्रोश भी व्यक्त किया. प्रदर्शनकर्ताओं ने किसानों पर फर्जी मुकदमें लिखे जाने से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने जैसी तमाम मांगो को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा.

भाकियू ने किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जमकर पहले पुलिस कार्यालय बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की व मुख्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश जताया. लामबंद हुए इन सैकड़ों किसानों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इनकी मुख्य मांग भाकियू के जिला सचिव राजेश कश्यप के ऊपर हाल ही में दर्ज किए गए मुकदमें को वापस लेने की रही. किसानों ने इनके ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को फर्जी करार दिया व राजनेताओं के दबाव डालने पर भाकियू जिला सचिव के ऊपर मुकदमा लिखे जाने जैसे आरोप लगाए.

कई मांगों को लेकर किसान हुए लामबंद
इसी के साथ ओलावृष्टि से किसान की बर्बर हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने, सवायजपुर मार्ग पर बावन चौराहे से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने, विकास भवन में पूर्व की भांति किसान गोष्ठी शुरू कराए जाने, सरकारी चारागाह की जमीनों से अवैध कब्जा हटवाए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर किसान लामबंद हुए. इसी के साथ ही भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने डीजल के दामों में वृद्धि से जिले के 80 फीसदी किसानों को हुई परेशान के कारण इन दामों में हुई वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग भी की.

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष समर सिंह ने कहा की अगर जल्द ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी किसान भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे और अगर फिर भी उनकी नहीं सुनी गई तो किसानों को अपने हाथों में लाठी और डंडे लेकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के प्रति सावधानी नहीं बरती. बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर सैकड़ों किसान एक घंटे तक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रहे और नियमों की अवहेलना करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.