ETV Bharat / state

हरदोई: दो किसानों की 5 बीघा फसल खाक, अज्ञात लोगों ने लगाई थी आग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो किसानों की 5 बीघा फसल जलकर खाक हो गई. अज्ञात लोगों ने फसल में आग लगा दी थी. मामले की शिकायत किसानों ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला कोतवाली कछौना क्षेत्र का है.

farmers crops burnt in hardoi
किसानों की फसल जलकर खाक.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:55 PM IST

हरदोई: जिले के कोतवाली कछौना के ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के ग्राम मतुआ में दो किसानों के खेत में पड़ी कटी फसल में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे फसल जलकर खाक हो गई. इसके चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है. 5 बीघा जमीन पर उगाई गई धान की फसल जलकर खाक होने से किसान बेहद परेशान हैं. उन्होंने मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, मतुआ गांव के रहने वाले प्राइवेट शिक्षक जयपाल द्विवेदी ने धान की फसल काटकर खेत में ढेर लगा दी थी. सुबह काटी गई धान की फसल की खंदाई करनी थी. गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में प्राइवेट शिक्षक और एक अन्य किसान रामस्वरूप के खेत में लगे धान के ढेर में आग लगा दी. सुबह जब दोनों किसान खेत पर पहुंचे तो उनकी धान की फसल का ढेर जलकर स्वाहा हो चुका था.

बदहवास हो गए किसान
दोनों किसानों की हजारों रुपये की फसल जलकर खाक हो गई. इस घटना से दोनों किसान बदहवास हो गए. दोनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस और राजस्व कर्मियों को लिखित रूप में दी. पुलिस और राजस्व की टीम ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसानों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

कोतवाली कछौना क्षेत्र के मतुवा गांव के रहने वाले किसानों ने तहरीर दी है कि उनके खेत में धान की फसल कटी हुई पड़ी थी, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी फसल में आग लगा दी है, जिससे उनकी 5 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई है. इस मामले में किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
अनिल कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी

हरदोई: जिले के कोतवाली कछौना के ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के ग्राम मतुआ में दो किसानों के खेत में पड़ी कटी फसल में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे फसल जलकर खाक हो गई. इसके चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है. 5 बीघा जमीन पर उगाई गई धान की फसल जलकर खाक होने से किसान बेहद परेशान हैं. उन्होंने मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, मतुआ गांव के रहने वाले प्राइवेट शिक्षक जयपाल द्विवेदी ने धान की फसल काटकर खेत में ढेर लगा दी थी. सुबह काटी गई धान की फसल की खंदाई करनी थी. गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में प्राइवेट शिक्षक और एक अन्य किसान रामस्वरूप के खेत में लगे धान के ढेर में आग लगा दी. सुबह जब दोनों किसान खेत पर पहुंचे तो उनकी धान की फसल का ढेर जलकर स्वाहा हो चुका था.

बदहवास हो गए किसान
दोनों किसानों की हजारों रुपये की फसल जलकर खाक हो गई. इस घटना से दोनों किसान बदहवास हो गए. दोनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस और राजस्व कर्मियों को लिखित रूप में दी. पुलिस और राजस्व की टीम ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसानों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

कोतवाली कछौना क्षेत्र के मतुवा गांव के रहने वाले किसानों ने तहरीर दी है कि उनके खेत में धान की फसल कटी हुई पड़ी थी, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी फसल में आग लगा दी है, जिससे उनकी 5 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई है. इस मामले में किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
अनिल कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.